हुंडई की अगस्त में सबसे ज्यादा बिकी ये गाड़ियां

हुंडई की अगस्त 2023 की सेल्स रिपोर्ट

हुंडई एक कोरियाई कार मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी बढ़िया गाड़ियों के कारण जानी जाती है। इनकी गाडी में मिलने वाली मॉडर्न टेक्नोलॉजी और बढ़िया परफॉरमेंस के कारण दुनिया भर में यह कंपनी सभी ग्राहकों दवारा खूब पसंद की जाती है। भारतीय ऑटोमोबाइल के अंदर हुंडई एक लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर के रूप में सामने आती है। भारत के अंदर इस कंपनी की गाड़िया हर एक सेगमेंट में मजूद है। इस बार हुंडई ने 2022 के मुकाबले, 2023 में 9 % की ईयर ऑन ईयर की ग्रोथ अपनी सेल्स में दिखाई है। आइये जानते है की कोनसी है वो हुंडई की गाड़िया जो इस बार अगस्त के महीने में सबसे ज्यादा बेचीं गई है।

हुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा
हुंडई क्रेटा

अगस्त 2023 में भारत के अंदर हुंडई दवारा creta SUV सबसे ज्यादा बेचीं गई है। इस गाडी की भारत में अगस्त के महीने में कुल 13,832 यूनिट बेचीं गई है। हुंडई creta की सेल्स में इस बार 10 % की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ देखि गई है, क्युकी पिछले साल इन्होने अगस्त के महीने में अपनी कुल 12,577 यूनिट गाड़िया बेचीं थी। हुंडई की creta भारत में बेचीं जानी वाली सबसे ज्यादा लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV में से एक है। इस गाडी के अंदर आपको बढ़िया फीचर्स व परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।

वेन्यू और एक्सटेर

एक्सटेर और वेन्यू
एक्सटेर और वेन्यू

हुंडई के तरफ से अगस्त में बेचीं जाने वाली गाड़ियों की सूचि में दूसरा नाम हुंडई वेन्यू का आता है। इस गाडी की हुंडई ने अगस्त 2023 में कुल 10,948 यूनिट बेचीं है। हलाकि इन्होने पिछले साल अगस्त में 11,240 units बेचीं थी। वेन्यू ने ईयर ऑन ईयर ग्रोथ के मामले में 3 % की गिरवाट देखि है। हुंडई की एक्सटेर इस सूचि में तीसरा स्थान ले जाती है, जहा हुंडई ने अगस्त के महीने में इस गाडी की कुल 7,430 यूनिट बेचीं है।

ग्रैंड i10 और i20

ग्रैंड i10 और i20
ग्रैंड i10 और i20

हुंडई ग्रैंड i10 और i20 इस सूचि में चौथे व पांचवे स्थान पर आती है। हुंडई की ग्रैंड i10 की इस बार कुल 7,306 यूनिट बेचीं गई है, वही i20 की इस बार अगस्त के महीने में मत्र 4,896 यूनिट गाड़िया बेचीं गई है। ईयर ऑन ईयर ग्रोथ की बात करी जाये तो इन दोनों ही गाड़ियों ने एक बड़ी गिरावट के कारण नेगेटिव ग्रोथ दिखाई है। जहा पे हुंडई i10 की सेल्स में 21 % की गिरावट और i20 की सेल्स में 35 % की गिरावट देखने को मिली है।

औरा और वरना

 वरना और औरा
वरना और औरा

इस बार अगस्त की सबसे ज्यादा सेल्स लाने वाली हुंडई की कार की सूचि में हुंडई aura और वरना का अपना नाम छटवे और सातवे स्थान पर आया है, जहा दोनों ही मॉडल की सेल्स में पिछले साल के मुकाबले बढ़ोतरी देखने को मिली है। aura की इस बार 4,892 यूनिट गाड़िया अगस्त 2023 में बिकी है, वही वरना की भी इस बार अगस्त 2023 में 2,576 यूनिट गाड़िया बिकी है। हुंडई की aura ने इस बार पिछले साल के मुकाबले 12 % की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ दिखाई है, वही वरना ने भी इस बार 49 % की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ दिखाई है।

अलकाज़ार, टुस्कॉन और कोना EV

टुस्कॉन और अलकाज़ार
टुस्कॉन और अलकाज़ार

हुंडई अलकाज़ार ने इस बार अगस्त के महीने में आपकी कुल 1,493 यूनिट बेचीं है। अलकाज़ार में हुंडई एक सात सीटर SUV है, जो की लुक्सुरियस केबिन और स्टाइलिश डिज़ाइन के लिए भारत में बहुत ज्यादा पसंद करी जाती है। इस सूचि में नोवे अंख पे हुंडई की tuscon आती है, हुंडई ने अपनी इस गाडी की भारत के अंदर अगस्त में कुल 236 यूनिट बेचीं है। ऐसा करके हुंडई की इस गाडी ने 31 % की नेगेटिव ईयर ऑन ईयर ग्रोथ दिखाई है। इस सूचि में जो गाडी दसवे अंख पे आती है, उसका नाम ioniq 5 है, यह हुंडई कंपनी के तरफ से आने वाली एक इलेक्ट्रिक गाडी है। इस गाडी ने अगस्त 2023 में अपनी कुल 130 यूनिट बेचीं है।

मॉडलसेल्स (अगस्त 2023)सेल्स (अगस्त 2022)ईयर ऑन ईयर ग्रोथ
हुंडई क्रेटा13,83212,577+10%
हुंडई वेन्यू10,94811,240-3%
हुंडई एक्स्टर7,430N/AN/A
हुंडई ग्रैंड i107,3069,274-21%
हुंडई i204,8967,558-35%
हुंडई औरा4,8924,378+12%
हुंडई वेर्ना2,5761,734+49%
हुंडई अलकाजार1,493N/AN/A
हुंडई आयोनिक 5130N/AN/A
हुंडई टक्सन236343-31%

यह भी देखिए: Hyundai की ये लक्ज़री गाडी मिलेगी मात्र ₹8,000 की EMI पर

Leave a Comment