Contents
भारी कीमत में बदलती है Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी
ओला इलेक्ट्रिक देश की सभी ज्यादा इ-स्कूटर बेचने वाली कंपनी है जिनके पास तीन प्रकार के इ-स्कूटर मौजूद हैं S1X, S1 एयर और S1 प्रो। तीन स्कूटर काफी बढ़िया परफॉरमेंस व डिज़ाइन के साथ आते हैं जिनमे एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं। ओला किफायती कीमत पर अपने व्हीकल लांच करता है जिसके कारण इनकी सेल देश में सबसे ज्यादा होती है। इस ब्रांड का सबसे सस्ता स्कूटर केवल ₹89,999 रुपए का है जिसमे 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलती है। आइये जानते हैं इनके स्कूटरों का बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट।
जानिए Ola स्कूटर की बैटरी के बारे में पूरी बात
ओला इलेक्ट्रिक का सबसे हाई परफॉरमेंस इ-स्कूटर है S1 Pro जनरेशन-2। इस इ-स्कूटर में आती है 4kW की लिथियम-आयन बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालती है 195 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। ओला इलेक्ट्रिक अपनी NMC-बेस्ड बैटरी कोरियाई कंपनी LG Chem की खरीदती है अपनी S1 Pro के लिए। ये बैटरी 224 सेल से बनी है जिसका कर्व आकार है। ये बैटरी IP67 रेटिंग के साथ आती है जो की धुल व पानी दोनों से बच कर रहती है।
कंपनी इस बैटरी पर देती है तीन साल की वारंटी जिसको आप पांच साल तक एक्सटेंड करवा सकते हैं कुछ पैसे एक्स्ट्रा भर कर। लेकिन कंपनी का कहना है की ये 7 साल तक बढ़िया परफॉरमेंस देने में सक्षम है व आपको एक बढ़िया अनुभव देगी। ओला S1 Pro की बैटरी बदलवाने में आपका खर्च आता है ₹87,298 रुपए। ये एक भारी कीमत है एक बैटरी पैक के लिए। आने वाले सम्य में ये कीमत कम हो जाएगी क्यूंकि अब ओला इलेक्ट्रिक अपना खुद का लिथियम-आयन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लान लगा रहा है जिसके बाद इसकी कीमतों में गिरावट आ जाएगी।
ओला S1 Pro Gen-2
ओला इलेक्ट्रिक के सबसे टॉप मॉडल S1 Pro जनरेशन-2 में आपको मिल जाते हैं सभी एडवांस फीचर व परफॉरमेंस। इस स्कूटर में मिलती है एक बढ़िया BLDC हब मोटर जो निकालती है 11kW की पीक पावर व साथ में आती है एक 4kW लिथियम-आयन बैटरी जो इसे 195 किलोमीटर की बढ़िया रेंज देती है। कंपनी इसके साथ आपको देता है एक फास्ट चार्जर जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है।
ओला S1 एयर
ओला S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड का माध्यम दर का स्कूटर है जिसमे आपको मिलेगी 2700W की BLDC हब मोटर जो निकालती है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व इसकी 3kW लिथियम-आयन बैटरी इसे देती है 151 किलोमीटर की लम्बी रेंज। ये एक बढ़िया इ-स्कूटर है जिसमे आपको 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, LED लाइट, मोबाइल कनेक्टिविटी, स्पीकर,तीन राइडिंग मोड, रिवर्स मोड व क्रूज कण्ट्रोल जैसे सभी फीचर मिलते हैं।
ओला S1X
ओला S1X इ-स्कूटर तीन वैरिएंट में आता है S1X 2kW, S1X 3kW और S1X प्लस। ये कंपनी का सबसे सस्ता व एंट्री लेवल स्कूटर है जिसका बेस मॉडल जाता है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक और जाते हैं 91 किलोमीटर तक एक बार पूरा चार्ज होने पर। वहीं माध्यम और टॉप जाते हैं 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व देते हैं 150 किलोमीटर की रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये एक बढ़िया डिज़ाइन व फीचर का किफायती स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगा।
यह भी देखिए: 80km रेंज के साथ किफायती कीमत पर लांच हुआ Okaya Faast F2F