बजाज पल्सर NS400 मोटरसाइकिल
बजाज ऑटो एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपने रिलाएबल इंजन और लौ मेन्टेन्स मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर बजाज ऑटो की पल्सर सीरीज को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर बजाज जल्द ही अपनी नई पल्सर NS400 को लांच करने वाली है। यह एक स्ट्रीट फाइटर स्टाइल मोटरसाइकिल होगी। इस मोटरसाइकिल को बजाज जल्द ही मार्च 2024 तक लांच कर सकती है।
आकर्षक डिज़ाइन
बजाज पल्सर NS400 में असल में पल्सर NS200 जैसा ही डिज़ाइन लेके आएगी। यह एक नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल होगी, जो की अग्ग्रेसिवे स्टाइलिंग और शार्प लाइन के साथ आएगी। हलाकि इस मोटरसाइकिल में आपको बड़ी बॉडी देखने को मिल जाएगी, जो की एक बड़े इंजन को अपने अंदर रकेहगी। इस मोटरसाइकिल में आपको कमाल की स्टेबिलिटी और कम्फर्ट देखने को मिलने वाला है। NS400 में आपको कुछ फीचर्स डोमिनार 400 से भी प्रेरित देखने को मिल जायेंगे, जैसे की स्प्लिट LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ड्यूल एग्जॉस्ट।
NS400 में आपको 17 इंच के एलाय व्हील टियूबलेस्स टायर और डिस्क ब्रेक के साथ देखने को मिल जायेंगे। इस मोटरसाइकिल में आपको ड्यूल चैनल ABS स्टैण्डर्ड तौर पे देखने को मिल जायेगा। बजाज की इस नई मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के फीचर के साथ देखने को मिल जायेगा। इस मोटरसाइकिल में आपको USD फ्रंट फोर्क और मोशॉक रियर सस्पेंशन देखने को मिल जायेंगे। इस मोटरसाइकिल में आपको इंजन किल स्विच और हैजर्ड लाइट भी दी जाएगी।
दमदार परफॉरमेंस
बजाज की पल्सर NS400 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 373cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह वही इंजन है, जो की बजाज की डोमिनार 400 में और KTM 390 Duke में देखने को मिल जाता है। हलाकि इस इंजन को अब टीयून करके पहले से भी ज्यादा बेहतर बनाया गया है।
इस मोटरसाइकिल में आपको 40 PS की पावर और 35 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स स्लिपर क्लच के साथ देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 160 kmph की टॉप स्पीड और 25 Kmpl का माइलेज भी दिया गया है।
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
इंजन टाइप | 373cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर |
पावर (पीक) | 40 PS |
टार्क (पीक) | 35 Nm |
गियरबॉक्स | 6 स्पीड, स्लिपर क्लच |
टॉप स्पीड | 160 kmph |
माइलेज | 25 Kmpl |
किफायती कीमत
बजाज ऑटो भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। भारत के अंदर बजाज ने अभी तक अपनी नई पल्सर NS400 को लांच नहीं किया है। लेकिन यह मोटरसाइकिल जल्द ही आपको 2024 में भारत की सड़को पे देखने को मिलने वाली है।
कुछ सूत्रों की माने तो इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल KTM 390 duke, TVS अपाचे RR 310 और हौंडा CB300R से मुकाबला करेगी।
यह भी देखिए: TVS की सबसे पावरफुल बाइक मिलेगी अब किफायती कीमत पर, घर लाएं ₹7,800 की EMI पर