ये है भारत का सबसे सस्ता electric scooter जो मिलेगा केवल ₹25,000 रुपए

Avon E plus Electric scooter

आज कल के समय में electric scooter की डिमांड भारत में बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ती जा रही है। Electric scooter की इस बढ़ती लोकप्रियकता का कारण, इन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कॉस्ट इफेक्टिवनेस और अफ्फोर्डेबिलिटी है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में अब एक्सीलेंट रेंज और परफॉरमेंस वो भी शानदार फीचर्स के साथ देखने को मिल जाते है। ऐसी ही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में से एक है, ‘Avon E plus”, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में अपनी अलग ही लेहेर लेके आई है। इस electric scooter के पास भारत की सबसे ज्यादा अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर होने का टाइटल भी है।

पावरफुल परफॉरमेंस

Avon E plus electric scooter
Avon E plus electric scooter

Avon E plus Electric scooter की इस बढ़ती लोकप्रियकता का कारण, इन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कॉस्ट इफेक्टिवनेस और अफ्फोर्डेबिलिटी है। में कंपनी ने आपको एक 48V/12Ah की बैटरी दी है। इसके अल्वा इस electric scooter को चलने के लिए कंपनी ने इस में 220W की पावरफुल BLDC हब मोटर भी दी है । इस बैटरी और मोटर के शानदार कॉम्बिनेशन की मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 50 km की रेंज बड़ी ही आराम से दे पाती है। इसके अल्वा इस गाडी की मोटर की मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 24Kmph की टॉप स्पीड भी आराम से दे पाती है। हलकी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ़ास्ट चार्जिंग की कमी देखने को मिलती है, जिस कारण से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे लगाती है।

नोटेबल फीचर्स

Avon E plus एक स्पोर्ट्स बाइसिकल के जैसी डिज़ाइन करि गई है, जहा इसके बड़े टायर एक इलेक्ट्रिक बाइक के टायर जैसे प्रतीत होते है। इसमें मिलने वाले पहिये एलुमिनियम एलाय से बने हुए है, जो की ड्रम ब्रेक्स के साथ आते है । इस Electric scooter की इस बढ़ती लोकप्रियकता का कारण, इन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कॉस्ट इफेक्टिवनेस और अफ्फोर्डेबिलिटी है। में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड्स देखने को मिल जाते है ; manual, इलेक्ट्रिक और असिस्टेड जिसे की आप अपनी जरुरत और प्रैफरेंसेज के हिसाब से चुन के इस्तेमाल कर सकते हो। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 12 से 16 साल तक के बच्चो के लिए सूटेबल है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं होगी।

प्राइस और फाइनेंसिंग विकल्प

Avon E plus electric scooter
Avon E plus electric scooter

अगर Avon E plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस की बात करि जाये, तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सभी लोगो तक पहुंचने के लिए इसकी कीमत को काफी काम रखा है। आप इस Electric scooter की इस बढ़ती लोकप्रियकता का कारण, इन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कॉस्ट इफेक्टिवनेस और अफ्फोर्डेबिलिटी है। को मात्र 25,000 रुपए एक्स शोरूम इंडिया की कीमत पर खरीद सकते है। यह भारत की अभी तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसके अल्वा आपको 2,871 का नॉमिनल इन्शुरन्स प्रीमियम भी भरना होता है। जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन रोड प्राइस को केवल 29,371 रुपए कर देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी ज्यादा एक्सेसिबल बनाने के लिए कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मत्र 3,000 रुपए की दोनपायमेंट करवा के, इससे 847 रुपए की आने वाली 36 महीने तक की मासिक EMI पर उपलब्ध कराती है।

Leave a Comment