अगस्त के महीने की सेल्स रिपोर्ट
भारत के अंदर इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ता दिख रहा है। अब भारत में हर कोई अपने लिए एक सस्टेनेबल गाडी ढूंढ रहा है, जो की पर्यावरण को कम से कम नुक्सान पहुंचाए। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की इस बढ़ती डिमांड को देख अब कई सारे बड़े ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर भी अब ट्रेडिशन ICE इंजन वाली गाड़ियों को छोड़ के इलेक्ट्रिक गाड़ियों के ऊपर ज्यादा ध्यान दे रहे है। भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती डिमांड के बावजूद अगस्त 2023 में, इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर की सेल्स में जुलाई 2023 के मुकाबले 13% की गिरावट देखि गई है।
टॉप 3 कंपनी
भारत में इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट में अगस्त महीने के अंदर सबसे ज्यादा सेल्स टाटा इलेक्ट्रिक ने करी है, इस अगस्त के महीने में टाटा ने अपनी कुल 4,598 गाड़िया बेचीं है। अगर इस सांख्य की तुलना जुलाई महीने से करी जाये, तो जुलाई में इस कंपनी ने कुल 5,427 यूनिट बेचीं थी। इस कंपनी के पास अभी भारतीय इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर मार्किट का 81% शेयर है। टाटा ने अभी इस महीने में -15% की मंथ ऑन मंथ ग्रोथ दिखाई है। इसके अल्वा अगस्त की सेल्स रिपोर्ट में दूसरा नाम MG मोटर का आता है। इस कंपनी ने अगस्त के महीने में अपनी गाड़ियों की खुल 1146 यूनिट बेचीं थी, और वही इसी कंपनी ने जुलाई में कुल 1,224 यूनिट गाड़िया बेचीं थी । इनके पास 18% का मार्किट शेयर है, और इन्होने -6% का MoM ग्रोथ दिखाया है।
महिंद्रा जो की एक भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, इन्होने इस साल जुलाई के महीने में 373 गाड़िया बेचीं थी, और वही अगस्त में इन्होने 377 गाड़िया बेचीं है। ऐसा करके इन्होने 1% की मंथ ऑन मंथ ग्रोथ दिखाई है। इस कंपनी के पास अभी भारतीय इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर मार्किट का 6% शेयर है।
अन्य कंपनियों की सेल्स
हुंडई ने भी इस बार अच्छी सेल्स करके अपना नाम इस सूचि में चौथे स्थान पे लाया है। इस गाडी ने जुलाई के महीने में अपनी कुल 114 गाड़िया बेचीं है, वही अगर अगस्त महीने की सेल्स को देखने तो इन्होने 182 गाड़िया बेचीं है, ऐसा करके इन्होने 60 % की मंथ ऑन मंथ ग्रोथ दिखाई है। इनके पास अभी भारत के अंदर इस सेगमेंट में 2% का शेयर है। citroen कंपनी ने इस साल जुलाई के महीने में 216 गाड़िया भारत के अंदर बेचीं है, परन्तु अगस्त के महीने में यह नंबर घट के मत्र 110 गाड़ियों का हो गया है, जिसके चलते इन्होने -49% की मंथ ऑन मंथ ग्रोथ दिया है। इनके पास अभी 3 % का मार्किट शेयर है।
इस सूचि में छटे स्थान पे BYD india कंपनी का नाम आता है, इस कंपनी ने जुलाई के महीने में भारत के अंदर अपनी कुल 117 गाड़िया बेचीं है, यह संख्या अगस्त के महीने में -21% से गिर के 92 unit की हो गई है। इस कंपनी के पास भारत में 2% का मार्किट शेयर है। इसके अल्वा जर्मनी की जानी मानी स्पोर्ट लक्ज़री कार ब्रांड, BMW ने भारत में इस बार मत्र 105 इलेक्ट्रिक गाड़िया जुलाई के महीने में बेचीं है, और यह संख्या -33% से गिर के अगस्त के महीने में मत्र 70 यूनिट की रह जाती है। BMW के पास भारतीय इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट का अभी 2% का मार्किट शेयर है।
वॉल्वो इंडिया ने इस बार 18% की ग्रोथ दिखाई है, जहा उन्होंने जुलाई के महीने में 33 गाड़िया बेचीं थी वही अगस्त के महीने में उन्होंने कुल 39 गाड़िया बेचीं है। किआ इंडिया ने इस बार -7% की नेगेटिव ग्रोथ दिखाई है, उन्होने जुलाई के महीने में कुल 29 यूनिट गाड़िया बेचीं थी, जो संख्या इस बार गिर के 27 यूनिट की हो गई है। इसके अल्वा Audi AG ने इस भर भारत के अंदर अच्छी बिक्री करी है, जहा उन्होंने 44 % की ग्रोथ भी दिखाई है, इन्होने जुलाई में 9 गाड़िया बेचीं थी, वही अगस्त में इन्होने 13 गाड़िया बेचीं है।
यह भी देखिए: भारत में जल्द ही लांच होंगी ये 5 कॉम्पैक्ट SUV, जानिए लांच तिथि