अथेर 1 अगस्त से Grid फ़ास्ट चार्जिंग के लेगा चार्ज ₹1 रुपया प्रति मिनट

अथेर Grid फ़ास्ट चार्जिंग

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स आज कल पूरी ही दुनिया में बहुत ज्यादा पसंद करि जा रही है । और जैसे जैसे इलेक्ट्रिक गाड़िया और भी ज्यादा पॉपुलर होंगी वैसे-वैसे एक रिलाएबल और एक्सेसिबल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्टर की जरुरत बढ़ेगी। Ather Energy, भारत का एक लीडिंग व्हीकल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अभी तक भारत में रोबस्ट चार्जिंग नेटवर्क बनती आरही थी।

2018 में ather ने भारत में पहेली बार ather Grid को शोकेस किया और लांच किया। Ather Grid एक नेटवर्क है फ़ास्ट चार्जिंग पॉइंट्स का, और यह नेटवर्क पुरे ही भारत में फैला हुआ होगा। अपने शुरुवाती दौर में यह कंपनी ather Grid को अपने सभी ग्राहकों को फ्री ऑफ़ चार्ज इस्तेमाल करने देगी, हलाकि कंपनी ने अभी हल फ़िलहाल में ही कुछ नॉमिनल फी का भी बोलै है उनकी Ather grid में फ़ास्ट चार्जिंग के लिए।

क्यों किया प्लान में बदलाव

Ather Grid
Ather Grid

कुछ कारणो के कारण अथेर कंपनी ने यह फैसला किया है की वो अथेर की चार्जिंग फीस लेगी। सबसे पहेली बात, कंपनी नहीं चाहती की उनका कोई भी ग्राहक चार्जर होग्गिंग में फसे, जहा उसे लम्बे समाय के लिए उसकी ev को प्लग्गड़ करके इंतज़ार करना पड़े। क्युकी ऐसा होने से EV ओनर्स चार्जिंग पॉइंट्स को घर के बहार इस्तेमाल करने से कर्तायेंगे।

दूसरा कारन यह है की, अथेर चाहता है की Ather grid एक सस्टेनेबल लॉन्ग टर्म चीज़ रहे। कंपनी चाहती है की वो क्वालिटी व् क्वांटिटी में कोम्प्रोमाईज़ न करते हुए अच्छा और बड़ा इंफ्रास्ट्रक्टर बनाए। जिसके लिए वो हैवी इन्वेस्टमेंट करने को तैयार है। पर इनसभी हैवी इन्वेस्टमेंट को रिकवर करने के लिए कंपनी को कुछ न कुछ रेवेनुए तो बनाना ही पड़ेगा, और इसलिए कंपनी अपनी इस सर्विस को चार्ज करेगी।

कितना लगेगा चार्ज

Ather Grid
Ather Grid

अथेर gird की सर्विस को भले ही कंपनी चार्ज करेगी, परन्तु यह फीस बहुत ही ज्यादा काम राखी जाएगी। ऐसा बताया जा रहा है की, अथेर Grid पॉइंट से फ़ास्ट चार्ज करने पे आपको मत्र 1 रुपए पर मिनट प्लस gst की फीस देनी होगी। इसका मतलब है की 15 min तक चार्जिंग का केवल 15 रुपए प्लस gst। जो भी अथेर व्हीकल के ओनर्स है, पिछले साल दिसंबर के महीने तक अथेर की गाडी को ख़रीदे है, उन्हें वादे के मुताबिक 2023 के अंत तक फ्री फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिलेगी।

Leave a Comment