Ather एनर्जी अब लिथियम-आयन सेल मैन्युफैक्चरिंग करेगा अपने ई-स्कूटर के लिए

Ather अब लिथियम आयन सेल का उत्पादन करेगी

Ather एनर्जी भारत में होने वाली इलेक्ट्रिक मोबिलिटी रेवोलुशन में शुरू से ही अपना योगदान देती आरही है। यह कंपनी अपनी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की मदद से लोगो का ICE इंजन से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर पलायन कराती आरही है। इन्होने अभी हाल फ़िलहाल ही मार्किट में ही 450 सीरीज में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर निकले है। Ather कंपनी अब लिथियम आयन सेल बनाने की तैयारी कर रही है जिसका प्रयोग यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए करेगी।

अथेर के CEO

तरुण मेहता, अथेर के CEO
तरुण मेहता, अथेर के CEO

एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में तरुण मेहता, जो की CEO और co फाउंडर है अथेर एनर्जी के उन्होंने बताया की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बनाने में कोनसी कोनसी स्ट्रेटेजीज का प्रयोग होता है और कोनसी परेशानिया आती है। इसके अल्वा तरुण मेहता ने Ather के दवारा करे गए पेटेंट्स और रिसर्च पे भी ज़ोर डालते हुए कहा की अथेर अब नई EV टेक्नोलॉजी की मदद से पहले से भी ज्यादा हाई क्वालिटी की इलेक्ट्रिक स्कूटर मनुफक्टोरे करेगी। कंपनी के CEO ने यह भी बताया की अथेर अब खुद को सेल्फ सुफ्फिसिएंट बनाए के लिए एल्युमीनियम के ढांचे को और लिथियम आयन बैटरी का खुद से उत्पादन करेगी।

होसुर प्लांट

ather मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
ather मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

अथेर एनर्जी अब लिथियम आयन बैटरी को भारत में बनाने के लिए, तमिल नाडु के पास होसुर में अपना नया इंडस्ट्रियल हब खोलेगी। यह प्लांट में अथेर बड़े स्तर पर बैटरी का उत्पादन करेगी। यहाँ इस मैन्युफैक्चरिंग हब में अथेर एडवांस असेंबली लाइन्स और मॉडर्न मशीनरी का प्रयोग करेगी। इसके अल्वा इसी प्लांट में अथेर अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की टेस्टिंग भी करेगी।

होसकोटे प्लांट

ather मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
ather मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

होसकोटे मैन्युफैक्चरिंग प्लांट अथेर का ही एक लिथियम आयन बैटरी बनाने वाला प्लांट है। यह प्लांट को अथेर दवारा कर्नाटक में बनाया जायेगा। इस प्लांट में Ather एनर्जी एफ्फिसिएंट प्रोसेस का इस्तेमाल कर बैटरी का निर्माण करेगी। यहाँ पे भी अथेर एडवांस असेंबली लाइन और मॉडर्न मशीनरी का इस्तेमाल करेगी। ताकि वो कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा और अच्छी बैटरी का उत्पादन कर सके।

Leave a Comment