Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर हो गया लांच! जानिए पूरी डिटेल

Ather 450S लांच हुआ ₹1.30 लाख की शुरुवाती कीमत पर

Ather एनर्जी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S लांच कर दिया है जिसमे आपको एक से बढ़ कर एक नए फीचर देखने को मिलेंगे साथ ही कमाल की रेंज व परफॉरमेंस। अभी तक अथेर एनर्जी का केवल एक ई-स्कूटर मार्किट में मौजूद था लेकिन आज 11 अगस्त 2023 को कंपनी ने अपना नया किफायती 450S ई-स्कूटर लांच कर दिया है। इस ई-स्कूटर में 90 किलोमीटर की रेंज देता है SmartEco मोड में जो की कंपनी के बातये गए 115 किलोमीटर से कम है।

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन पूरी तरीके से 450X जैसा ही है व कंपनी ने इसके डिज़ाइन में कुछ खास बदलाव नहीं किये हैं। इस स्कूटर की भी वैसे ही सॉलिड बिल्ट क्वालिटी व स्पोर्टी डिज़ाइन है जैसा की इनके ज्यादा परफॉरमेंस वाले 450X में मिलती है। कंपनी ने इस स्कूटर के डिज़ाइन को एक जैसा रख कर ग्राहकों को खुश किया है व अपने स्कूटर की लाइनअप को प्रीमियम ही रखा।

बैटरी, रेंज व चार्जिंग टाइम

Ather 450S Electric Scooter
Via: autocarindia

इस स्कूटर में आपको मिलती है 2.9kWh की बैटरी मिलती है जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालती है 90 किलोमीटर की रेंज SmartEco मोड में व 70 किलोमीटर स्पोर्ट्स मोड में। कंपनी ने इसकी रेंज को लेकर दावा किया था की अथेर 450S एक बार चार्ज होकर 115 किलोमीटर की रेंज देगा। अगर बात करे इसकी चार्जिंग टाइम की तो ये जीरो से 80% चार्ज 6 घंटे और 36 मिनट में होता है, वही 15 किलोमीटर की चार्जिंग स्कूटर केवल 10 मिनट में ही कर लेता है। अगर आप इसकी पूरी चार्जिंग की बात करे तो ये 8 घंटे और 30 मिनट में पूरा चार्ज होगा। आप इसे श्याम को चार्जिंग लगा कर छोड़ सकते हैं व सुबह ये आपकी जरूरतों के लिए पूरा चार्ज मिलेगा।

मोटर, पावर व परफॉरमेंस

अथेर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर इसे 5.4kW की पावर और 22 NM का टार्क देती है जो की काफी बढ़िया है। इस स्कूटर में अलग अलग मोड भी मिलते हैं जिसमे स्पोर्ट्स मोड के साथ ये स्कूटर 90 किलोमीटर की टॉप स्पीड तक जा सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 450X जितनी ही है लेकिन अथेर 450X इस से काफी कम समय में ये स्पीड पकड़ लेता है। अथेर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर परफॉरमेंस के मामले में काफी बढ़िया होने वाला है व ये अपने मालिक को बढ़िया संतुस्ती देगा। इस स्कूटर की तेज़ स्पीड पर बढ़िया ग्रिप देने के लिए इसमें MRF के Nylogrip Zapper रबर टायर दिया गए हैं।

आधुनिक फीचर

Ather 450S Electric Scooter
Via: autocarindia

नए अथेर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर का इस्तेमाल किया है जो इसे एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। इस स्कूटर में आपको 7-इंच की LCE स्क्रीन मिलेगी जहाँ 450X में TFT स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया था, ये कंपनी की एक बड़ी कॉस्ट कटाई है 450S में। इस LCD स्क्रीन में आप ब्लूटूथ व eSIM कनेक्ट कर सकते हैं और साथ में आपको रिवर्स पार्क असिस्ट भी मिलेगा। इसमें आप म्यूजिक, फ़ोन कॉल, मैसेज, ऑटो ब्राइटनेस भी कर सकते हैं।

इस नए 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी सारे सेफ्टी फीचर भी मिल जाते हैं जैसे की व्हीकल फॉल सेफ, कास्टिंग रेगें, थेफ़्ट अलर्ट, टो फंक्शन व और भी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर के मामले में काफी बढ़िया साबित हुआ व लोगों ने इसे बोहोत पसंद किया। इसमें आपको बढ़िया काले एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर व डिस्क ब्रेक भी मिल जाते हैं जो आपको एक सेफ राइड देना के लिए बोहोत जरुरी हैं।

कीमत व वैरिएंट

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस मॉडल कोर की कीमत शुरू होती है ₹1.30 लाख रुपए व इसके टॉप मॉडल यानि प्रो की कीमत शुरू होगी 1.43 लाख रुपए एक्स-शोरूम से जिसमे आपको एक्सटेंडेड वारंटी व कुछ स्मार्ट कनेक्ट फीचर मिल जाते हैं। ये कीमत अभी भी किफायती नहीं कही जा सकती लेकिन इस स्कूटर की बढ़िया बिल्ट क्वालिटी को देखते हुए ये ठीक भी है।

ये स्कूटर किसी भी प्रकार से एंट्री लेवल नहीं कहा जा सकता इसकी कीमत को देखते हुए। Ather 450S के कॉम्पिटिटर ओला S1 Air को देखते हुए इस स्कूटर की कीमत काफी ज्यादा रखी गई है। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं ₹12000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको 4200 रुपए की EMI देनी होगी कम से कम प्रतिमाहिना।

यह भी देखिए: Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की On-Road कीमत और EMI प्लान

Leave a Comment