Ather 450S
Ather energy, एक बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। यह अपने शानदर रेंज और फीचर्स से भरी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए पुरे भारत में जानी जाती है। यह कंपनी भारत की की शुरुवाती इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप में से एक है। अभी इनकी सबसे ather 450X की सफलता के बाद अब यह कंपनी तैयार है इनकी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ather 450S को मार्किट में लांच करने के लिए। Ather 450S आज कल सबसे ज्यादा चर्चा में रेहनी वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। आइये जानते है की कब होगी यह लांच और कब शुरू होगी इस स्कूटर की बुकिंग।
शानदार परफॉरमेंस
Ather 450s के पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी। इसमें आपको कंपनी एक 3 killowatt hour का बैटरी पैक देगी। इस शानदार बैटरी पैक के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक सिंगल चार्ज में 100 Km से भी ज्यादा की बेहेतरीन रेंज देगी। यह बैटरी को आप मात्र 4 घंटे में फुल चार्ज कर पाएंगे। Ather अपनी 450S में तीन ड्राइविंग मोड भी देगी : Eco, Ride और स्पोर्ट। जहा पर eco मोड सबसे ज्यादा रेंज और स्पोर्ट मोड सबसे ज्यादा परफॉरमेंस निकल के देगी।
अकृषित फीचर्स
अगर फीचर्स की बात करि जाए तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से फीचर्स से भरी हुई होगी। इसमें आपको कई सारे मॉडर्न और एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंग। इसमें आपको 7 inch की टचस्क्रीन डिस्प्ले, Bluetooth कनेक्टिविटी, बिल्ट इन नेविगेशन सिस्टम जैसे और भी अन्य शानदार फीचर्स दिए है। इसके अल्वा चालक की सुरक्षा के लिए इसमें ABS और TCS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए है।
किफायती कीमत
Ather कंपनी शुरू से ही अपने कस्टमर को अच्छे से अच्छे किफायती दाम पर बेहतरीन इलेक्ट्रिक व्हीकल देने के लिए जानी जाती है। ather ने इस बार भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा लोगो तक पूछने के लिए इससे एक बहुत ही किफायती दाम पर लाने का सोचा है। ather ने 450S की शुरुवाती कीमत मत्र 1 लाख रुपए राखी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 9 august 2023 से शरू हो आएगी और आने वाले festive season में इसकी देलीवेरिएस मिला भी शुरू हो जाएगी।