Contents
Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ather energy, इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट का एक लीडिंग प्लेयर है। यह अब तैयार है अपनी नई Ather 450S को मार्किट में लांच करने के लिए। यह एक नई और एंट्री लेवल मॉडल होगी जो की ather energy के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती इ-स्कूटर होगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब ऑफिशियली 3 अगस्त 2023 को भारतीय मार्किट में लांच कर दी जाएगी। Ather 450S की प्री-बुकिंग अब शुरू हो चुकी है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सभी EV एंथोसिएस्ट के दिलो में बज्ज पैदा कर रही है।
प्री-बुकिंग और प्राइसिंग डिटेल्स
Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर अब प्री-बुकिंग के लिए मार्किट में उपलध है। कोई भी ग्राहक भारत में इनके ऑथॉरिज़ेड स्टोर्स पे जाके या उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाके, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कर सकते है। ग्राहकों को इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने लिए बुक करने के लिए 2,500 रुपए की बुकिंग फीस देनी होगी। यह फीस पूरी तरह से रिफंडेबल होगी। ather ने अपनी इस इंट्रोडक्टरी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,29,999 रुपए राखी है।
परफॉरमेंस और रेंज
Ather की 450S में आपको कंपनी ने पावर की कोई भी कमी नहीं होने दी है। भले ही यह कंपनी की एंट्री लेवल स्कूटर है परनतु इसमें आपको 3 kwh की बैटरी देखने को मिलती है । यह बैटरी इस गाडी को 115 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में देदेती है। अगर इस गाडी की accleration की बात कारी जाये तो, यह इ-स्कूटर मात्र 3.9 सेकण्ड्स में 0 से 40 kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph राखी गई है।
डिज़ाइन और फीचर्स
Ather ने उनके टीज़र में Ather 450S को लेके यही दिखाया है, की इसमें आपको एक बेसिक टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलेगा। इसके अल्वा इसमें आपको 450X से थोड़े छोटे रियर व्यू मिरर देखने को मिलेंगे। Ather के सिग्नेचर स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ, ather 450S के परफेक्ट ब्लेंड है स्टाइल और प्रक्टिकलिटी का। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4 कलर के ऑप्शनस देखने को मिलते है : Salt green, cosmic black, space grey और स्टिल वाइट।