Mercedes की नई GLC
Mercedes के जर्मन ऑटोमोबाइल ब्रांड है, जो की आपकी लक्ज़री और हाई क्वालिटी व्हीकल्स के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने अभी सभी ऑटोमोटिव एंथोसिएस्ट का ध्यान अपनी और कीच लिया है। इस कंपनी ने अभी अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर mercedes GLC का सेकंड जनरेशन भारतीय मार्किट में लांच कर दिया है । यह कार इनोवेटिव फीचर्स, शानदार डिज़ाइन और दमदार पॉवरट्रेन का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।
दमदार पॉवरट्रेन
mercedes GLC में कंपनी ने बहुत ही अच्छी पावर और परफॉरमेंस दी है। कंपनी ने अपनी इस गाड़ी में 2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। यह इंजन 258 hp की दमदार पावर और 400 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अल्वा इसी गाडी के GLC 220 D में आपको 2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 197 hp की पावर और 440 NM का टार्क पैदा करता है। इन दोनों ही इंजन विक्लपों में आपको 9 स्पीड का ऑटोमैकि गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है।
लुक्सुरियस फीचर्स
इस गाडी के केबिन में कदम रखते ही आपका स्वग्गत वर्ल्ड क्लास लक्ज़री और टेक्नोलॉजी से होता है। यह कार अपनी इंस्पिरेशन Maybach S क्लास से लेती है। इस गाडी के डैशबोर्ड में आपको पिनस्ट्राइप पैटर्न देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 11.9 इंच का पोर्टरित स्टाइल टचस्क्रीन भी देखने को मिलता है, जो की HVAC कंट्रोल्स के साथ आता है। इसके अल्वा इसमें आपको 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है । इस गाडी में कंपनी ने एयर पूरिफिएर, 360 डिग्री कैमरा, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, हीटिड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
क्या होगी कीमत
Mercedes कंपनी के तरफ से आने वाली Mercedes Benz GLC में आपको दमदार पावर और मॉडर्न लुक देखने को मिल जाता है। इस गाडी के बेस वैरिएंट, GLC 300 4Matic की कीमत ₹73.5 लाख रुपए एक्स शौरूम राखी गई है। वही अगर इस गाडी के 220D 4 माटिक डीजल वैरिएंट की बात करी जाये तो, यह गाडी आपको 74.5 लाख रुपए एक्स शोरूम के दाम पर देखने को मिल जाती है। और इन दोनों ही वैरिएंट में आपको 48 V की माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी देखने देखने को मिल जाता है।
ये Mercedes की नई GLC काफी बढ़िया रिस्पांस देने वाली है भारतीय बाजार में। कंपनी ने इसकी ₹73.5 लाख रुपए की बढ़िया कीमत में सभी प्रकार के फीचर, कमाल की परफॉरमेंस व आधुनिक डिज़ाइन दिया है जो आपको एक झलक में आकर्षित कर लेगा। ये गाडी लांच BMW X1 व Audi Q5 से टक्कर लेगी। भारत में अब Mercedes की गाडी किसी अन्य लक्ज़री कार ब्रांड से ज्यादा बिक रही हैं व लोग इन्हे सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।
ये भी देखिए: Nissan ने की ग्लोबल मार्किट में अपनी नई स्पोर्ट्स कार लांच जो देगी 425hp