जानिये Ather 450S के सभी फीचर, परफॉरमेंस व कीमत

Ather 450S

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का मार्किट पिछले 5 सालो में काफी ज्यादा बदल गया है। पहले सभी ग्राहकों के मान में EVs की सेफ्टी रेंज और परफॉरमेंस को लेके कई सवाल उठते थे। आज के समय में सभी नई आरही इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में आपको बेहेतरीन रेंज, शानदार फीचर्स और दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इन्ही नई टू व्हीलर में से एक अथेर 450S है। अथेर 450S अथेर एनर्जी कंपनी की दूसरी गाडी है। जो की अब अपने शानदार फीचर्स के साथ मार्किट में लांच हो चुकी है।

बैटरी और रेंज

12 8

अथेर एनर्जी ने अपनी इस नई अथेर 450S में जो सबसे बड़ा बदलाव किया है वो है इसकी बैटरी में। अथेर ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहले से थोड़ी छोटी 2.9kWh की बैटरी दी है। वही दूसरी ओर अथेर 450 X में आपको 3.7kWh की थोड़ी बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है। अथेर कंपनी यह दवा करती है की 450S में आपको 115 km की रेंज देखने को मिलेगी। जब की असल में यह गाडी आपको 90 Km की रेंज smartEco मोड पे और 70 km की रेंज स्पोर्ट मोड पे देदेती है।

एडवांस चार्जिंग

EVs में चार्जिंग आज भी कई ग्राहकों की सबसे बाड़ी समस्या, परन्तु अथेर 450S में आपको यह समस्या देखने को नहीं मिलती है। अथेर 450s को आप बहुत ही तेज़ी से किसी भी पब्लिक फ़ास्ट चार्जर पे चार्ज कर सकते है। पब्लिक फ़ास्ट चार्जर को इस्तेमाल करके ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुछ ही घंटो में 0 से 100% तक चार्ज कर सकते है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको चार्जिंग 2.0 जैसा एक एडवांस फीचर भी देखने को मिल जाता है जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी लेवल को समझदारी से संभालता है।

मॉडर्न फीचर्स

8 50

अथेर 450 S में आपको अब कुछ नए और बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 7 इंच का LCD दाश देखने को मिल जाता है जो की अथेर 450 X में आरही TFT डिस्प्ले का अपडेट है। इस गाडी में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिल जाती है और इसमें आपको eSim का भी फीचर दिया गया है। इस गाडी में आप डिजिटली आपके सारे जरुरी डाक्यूमेंट्स को संभल भी सकते है।

दमदार परफॉरमेंस

अथेर की स्कूटर शुरुवात से ही अपनी शानदार और दमदार परफॉरमेंस के लिए पुरे ही इलेक्ट्रिक मार्किट में जानी जाती है। अथेर 450S में भी आपको बेहेतरीन परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 5.4kW मोटर देखने को मिल जाती है। यह पावरफूल मोटर 5400 की पीक पावर दे देती है। इस शानदार इलेक्ट्रिक मोटर के कारण अथेर 450 S की टॉप स्पीड 90 kmph तक जाती है।

Leave a Comment