2023 ऑडी Q8 e-tron
अगस्त 11 2023 का दिन सभी ऑटो एंथोसिएस्ट के लिए किसी ट्रीट से काम नहीं था। इस दिन से ऑडी ने अपनी 2023 की ऑडी Q8 e-tron की बुकिंग्स को शुरू किया है। जहा ग्राहक मत्र 5 लाख रुपए जमा करके अपने नाम की ऑडी Q8 e ट्रेन को बुक कर सकता है। ऑडी के तरफ से आने वाली यह गाडी अगस्त 18 को भारतीय मार्किट में लांच कर दी जाएगी। यह कार अपनी मॉडर्न टेक्नोलॉजी और बेहतरीन पफोर्मन्स के दाम पर पुरे ही इलेक्ट्रिक कार मार्किट को हिलना की काबिलियत रखती है।
ऑडी के तरफ से आने वाली ऑडी की लेटेस्ट कार “2023 ऑडी Q8 etron” को कंपनी ने दो ट्रिम लेवल में लांच किया है : 50 और 55। जहा दोनों ही वैरिएंट में थोड़े बहुत बदलाव करके, एक ही गाडी को अलग अलग लोगो तक प्रकार के लोगो के लिए बनाया हैं।
पावर और परफॉरमेंस (55 वैरिएंट)
2023 की ऑडी Q8 e ट्रेन 55 वैरिएंट में आपको पहले से भी ज्यादा बाड़ी 114 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इस गाडी में आपको एक दमदार मोटर भी दी गई है जो की 408 hp की पावर और 664 Nm का टार्क पैदा कर देती है। इस SUV में आपको 582 km की शानदार रेंज भी देखने को मिलती है। वही अगर इस गाडी के स्पोर्टबैक वारेंट की बात करी जाये तो वह गाडी आराम से 600 km की रेंज निकल लेती है।
मिलती है कमाल की परफॉरमेंस
ऑडी Q8 इ ट्रेन 50 में आपको 90 Kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी अपने पावर आउट को और भी ज्यादा बेहतर बना देती है। इस गाडी में उपयोग हो रही पावरफूल मोटर के कारण यह कार 340 hp की पीक पावर और 664 Nm का टार्क पैदा कर देती ह। इस SUV में आपको 491 km की रेंज का दवा किया जाता है। और वही इसका स्पोर्ट बैक वैरिएंट भी 505 km की रेंज सिंगल चार्ज में देखने को मिल जाती है।
इस गाडी में आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक फीचर देखने को मिलेगा जो इसे एक अल्ट्रा लक्ज़री गाडी बनाता है। आने वाले 2030 तक ऑडी अपनी लगभग सभी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक व्हीकल में कन्वर्ट कर देगा व फिर इनकी कुछ ही गाड़ियां ICE यानी पेट्रोल व डीजल की बच जाएँगी। अब आने वाला समय केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल का है तो सभी लक्ज़री व किफायती कंपनी अपने आप को इलेक्ट्रिक में बदल कर समय के साथ चल रही हैं।
यह भी देखिए: Toyota Rumion में मिलेंगे काफी बढ़िया फीचर व बढ़िया कीमत