Contents
ADMS TTX इलेक्ट्रिक स्कूटर देती है
आज कल सभी लोग अब मौसम में आरहे बदलाव को लेके चिंतित है। सभी eviromental sustainability को और भी ज्यादा बढ़ाव दे रहे है, और इसी कारण इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड मार्किट में बढ़ती ही जा रही है। गवर्नमेंट्स हो या individuals अब सभी ही एक बेहतर और साफ मोड ऑफ़ ट्रांसपोर्टेशन को ढूंढ रहे है, ताकि वो यह traditional मोड ऑफ़ ट्रांसपोर्टेशन को हटा सके। ऐसे में EV एक बहुत ही अच्छा और सुनहरा विकल्प बनके सामने आता है। EV का मार्किट आज के समय से बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बाद रहा है। इसी EV के मार्किट में ADMS एक जाना माना नाम है। यह कंपनी अब अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने को है, जिसका नाम ADMS TTX रखा जायेगा।
शानदार रेंज
ADMS TTX इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने इसकी परफॉरमेंस पर बहुत ध्यान दिया है। कंपनी ने इस गाडी में एक 250 kw की BLDC हब मोटर का प्रयोग किया है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 80 Kmph की टॉप स्पीड देती है। इस गाडी में एक 60 v 36 Ah की बैटरी का प्रयोग भी किया गया है जो इस गाडी को 140 Km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज में देदेती है।
चार्जिंग की सुविधाएं
ADMS कंपनी यह बात जानती है की इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कितना महत्व रखती है। ADMS TTX इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको hassle free चार्जिंग एक्सपीरियंस देने का दवा करती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक स्टैण्डर्ड होम आउटलेट चार्जर मिल जाता है, जिसकी मदद से आपन इस स्कूटर को अगले दिन के लिए रात भर में चार्ज कर सकते है। इसके अल्वा यह कंपनी अपने कई सारे चार्जिंग स्टेशनस को अलग अलग शेरो में खोल के अपना एक मजबूत और बड़ा चार्जिंग नेटवर्क बना रही है।
सेफ्टी और रिलायबिलिटी
ADMS कंपनी ने अपनी हर एक गाडी में हमेशा सेफ्टी को सबसे ज्यादा प्रायोरिटी दे है। AMDS TTX इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई सारे सेफ्टी के फीचर्स दिए हुए है, जिसके कारण आपको यह स्कूटर एक सुरक्षित राइडिंग एक्सपीरियंस देती है। इसमें आपको रोबस्ट ब्रैकिंग सिस्टम, अच्छे गृप वाले टायर, एक sturdy फ्रेम, जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिलते है। इसके अल्वा इस स्कूटर को कंपनी एक कड़े प्रशिक्षण से गुजरती है जहा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी के सभी क्वालिटी चेक्स पर खड़ा उतरना पड़ता है। कुछ सूत्रों के असुर कंपनी इस गाडी की कीमत को ₹86,850 एक्स शोरूम रखेगी।