Vinfast Evo 200 इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही होगी भारत में लांच
strangerbio.com
अगर आप भी आपके लिए एक स्टाइलिश और इको फ्रेंडली स्कपोटेर धुंध रहे है, जो की आपके रोज़ के कम्यूटिंग की जरुरत को पूरा कर सके
तो आपके लिए विंफस्ट इवो 200 एक बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर असल में Vinfast कंपनी के तरफ से आता है
Vinfast Evo 200 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सरल और एलिगेंट बॉडी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, यह डिज़ाइन किसी रेट्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के तरह दिखाई देता है।
इस स्कूटर में आपको गोल आकर के LED लैंप भी फ्रंट में देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को क्लासिक लुक देने में मदद करते है।
Vinfast Evo 200 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 1804 mm की लम्बाई, 683 mm की चौड़ाई और 1127 mm की उचाई देखने को मिल जाती है।
इसके अलावा इस स्कूटर के अंदर आपको एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर से सफर करने को और भी ज्यादा आरामदायक बना देता है।