ADMS TTX इलेक्ट्रिक स्कूटर देती है 140 KM की शानदार रेंज

strangerbio.com

EV का मार्किट आज के समय से बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बाद रहा है।

इसी EV के मार्किट में ADMS एक जाना माना नाम है। यह कंपनी अब अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने को है, जिसका नाम ADMS TTX रखा जायेगा।

कंपनी ने इस गाडी में एक 250 kw की BLDC हब मोटर का प्रयोग किया है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 80 Kmph की टॉप स्पीड देती है।

गाडी में एक 60 v 36 Ah की बैटरी का प्रयोग भी किया गया है जो इस गाडी को 140 Km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज में देदेती है।

ADMS TTX इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको hassle free चार्जिंग एक्सपीरियंस देने का दवा करती है।

इसमें आपको रोबस्ट ब्रैकिंग सिस्टम, अच्छे गृप वाले टायर, एक sturdy फ्रेम, जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिलते है।

कुछ सूत्रों के असुर कंपनी इस गाडी की कीमत को ₹86,850 एक्स शोरूम रखेगी।