KIA ने लांच की तीन नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां
strangerbio.com
1. Kia
EV3
Kia EV3 एक कॉम्पैक्ट SUV होने वाली है, इस गाडी को इस तरह से डिज़ाइन किया जा रहा है, की यह सभी यंग व् अर्बन ग्राहकों को पसंद आये।
EV3 के अंदर आपको अनोखा बोक्सी आकर का डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, इसके अलावा इसमें आपको बड़ी ग्रिल और LED हेडलाइट भी दी गई है।
2. Kia
EV4
Kia के तरफ से शोकेस की गई, Kia EV4 असल में एक मिडसाइज सेडान होने वाली है।
यह सेडान कार उन ग्राहकों के लिए बनाई जाएगी, जो की अपनी गाडी में स्लीक व् प्रीमियम क्वालिटी, परफॉरमेंस और इनोवेशन की तलाश कर रहे है।
3. Kia
EV5
Kia मोटर्स ने इस बार के वर्ल्ड EV डे के ग्लोबल इवेंट में अपनी EV5 को भी शोकेस किया था।
EV5, किआ के तरफ से आने वाली एक वर्सटाइल और कम्फर्टेबले SUV है, जो की परिवार के साथ सफर और छोटे मोठे एडवेंचर दोनों के लिए ही बढ़िया है।
Swipe Up
इन सभी गाड़ियों के बारे में और अधिक जानने के
लिए
Learn more