महिंद्रा भारत की लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर में से एक है। महिंद्रा कंपनी दुनिया भर में अपनी रुग्गड़ व् दमदार SUVs के लिए जानी जाती है।
इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी पहेली इलेक्ट्रिक SUV, Thar E को शोकेस कर दिया है।
Thar E असल में महिंद्रा की सबसे ज्यादा लोकप्रिय SUV थार का ही एक इलेक्ट्रिक अवतार है।
इस गाडी में आपको रुग्गड़ और अडवेंचरउस लुक देखने को मिल जाता है।
भले ही यह एक इलेक्ट्रिक SUV है, पर महिंद्रा अपनी इस SUV में भी वही ऑफ रोड क्षमताएं देने का वादा करती है, जो की थार के ICE इंजन से देखने को मिल जाती है।
Thar E के अंदर आपको थार का वही आइकोनिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की ICE इंजन वाली थार में दिया जाता है।