Ola S1X है सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर जो देगा 151km रेंज

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola इलेक्ट्रिक भारत की लीडिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी शानदार फीचर्स वाली पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए लिए जानी जाती है। ओला इलेक्ट्रिक ने अभी हाल ही में कुछ समय पहले भारत के अंदर एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीरीज, Ola S1X को लांच किया था। S1X एक स्टाइलिश व अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की बढ़िया रेंज के साथ साथ कई सारे मॉडर्न फीचर्स भी लाती है।

मॉडर्न डिज़ाइन

Ola S1X
Ola S1X

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्लीक व फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको स्मूथ और एयरोडायनामिक बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की LED हेडलाइट, टेल लाइट और इंडिकेटर के साथ आती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको स्पेसियस व आरामदायक सीट भी देखने को मिल जाती है। ओला ने अपनी S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 34 लीटर की बड़ी बूट स्पेस भी दी है, जिसके कारण इसमें अब आप आराम से दो हेलमेट को फिट कर सकते है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको डिजिटल डैशबोर्ड भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, रेंज, मोड जैसी अन्य जानकरी को दिखता है। ओला इलेक्ट्रिक की S1X स्कूटर भारत के अंदर आपको सात आकर्षक रंगो के विलकापो में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

Ola S1X
Ola S1X

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर भले ही ओला कंपनी की सबसे ज्यादा किफायती व सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर है, परन्तु इसमें आपको परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस स्कूटर के अंदर आपको पावरफुल BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है, जो की 6 Kw की पीक पावर पैदा करती है। इसके अलावा इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph है। Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है : इको, नार्मल और स्पोर्ट्स।

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो प्रकार की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है : 2kwh और 3 Kwh। जिसमे से 2 kwh बैटरी में आपको 91 Km की रेंज और 3 kwh वाली बैटरी में आपको 151 km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यह दोनों ही बैटरी स्टैण्डर्ड चार्जर से चार्ज होने में 7.4 घंटे का समय लेती है। हलाकि इस स्कूटर को आप ओला ह्यपरचार्जर के मदद से मत्र 18 मिनट में 50 % तक चार्ज कर सकते है।

पैरामीटरविवरण
मॉडलOla S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर
पीक पावर6 kW (BLDC हब मोटर)
टॉप स्पीड90 kmph
राइडिंग मोड्सइको, नार्मल, स्पोर्ट्स
बैटरी क्षमता2 kWh और 3 kWh (लिथियम आयन)
रेंज2 kWh – 91 km, 3 kWh – 151 km
चार्जिंग समय7.4 घंटे (स्टैण्डर्ड चार्जर), 18 मिनट (50% तक ओला ह्यपरचार्जर)

किफायती कीमत

भारत के अंदर ओला इलेक्ट्रिक शुरू से ही अपनी स्कूटरों को किफायती दाम पे लांच करने के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। ओला इलेक्ट्रिक की S1X स्कूटर भारत के अंदर तीन वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : S1X (2kwh), S1X (3kwh) और S1X + (3Kwh) । भारत के अंदर Ola S1x स्कूटर की कीमत मत्र ₹89,999 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,09,999 रुपए तक जाती है।

वेरिएंटक्षमता (kWh)कीमत (एक्स-शोरूम)
S1X (2 kWh)2₹ 89,999
S1X (3 kWh)3₹ 99,999
S1X Plus (3 kWh)3₹ 1,09,999

Leave a Comment