Contents
Olectra Meghaetron इलेक्ट्रिक टिपर ट्रक होने वाला है।
Olectra Electric Mobility भारत की एक जानी मानी लीडिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। इन्होने अभी हाल फिलाल ही अपनी इलेक्ट्रिक टिपर ट्रक इंडियन मार्किट में unveil किया है। इस इलेक्ट्रिक ट्रक का नाम Olectra Meghaetron इलेक्ट्रिक टिपर ट्रक होने वाला है। यह एक हैवी ड्यूटी टिपर ट्रक होगा जो की इंडस्ट्री में कुछ नै बुलंदियों को छुएगा और कुछ नए benchmarks खड़े करेगा। यह भारत का पहले homologated electric टिपर होगा।
परफॉरमेंस और बैटरी
Olectra इलेक्ट्रिक टिपर को एक लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी पावर देती है। इस ट्रक की पीक पावर 362 hp और peak torque 2400 Nm है। यह ट्रक एक सिंगल चार्ज में 120 km से लेके 150 km तक की रेंज देदेती है। इसके अल्वा इस ट्रक की मैक्सिमम स्पीड 80 kmph बताई जा रही है। कंपनी के अनुसार यह ट्रक mining इंडस्ट्रीज के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा क्युकी वह एक दिन में कुल 70 से 110 Km तक ही ट्रको को चलना होता है।
डाइमेंशन्स और कार्गो वैरिएंट्स
Olectra meghaetron का व्हीलबेस कुल 4975 mm का है और इसका ग्रॉस व्हीकल मास्स (GVM) 28000 kg है। इसको कंपनी ने दो प्रकार के कार्गो वैरिएंट में निकला है : Rock बॉडी और Box बॉडी। Rock body वैरिएंट में आपको कुछ 8770 mm की लम्बी, 2550 mm की चौड़ाई, और 3978 mm की उचाई देखेंगे को मिलती है। यह 12 ,14 और 16 क्यूबिक मीटर्स के लोड बॉडी वॉल्यूम के साथ आता है। वही अगर Box बॉडी की बात करि जाये तोह यह 8625 mm की लम्बाई, 2525 mm की चौड़ाई और 3678 mm की उचाई के साथ आती है। इसमें आपको 16 और 18 क्यूबिक मीटर्स का लोड बॉडी वॉल्यूम देखने को मिलता है।
एडवांस सेफ्टी और मैनजमेंट सिस्टम्स
Olectra इलेक्ट्रिक टिपर ट्रक में सेफ्टी को सबसे ज्यादा प्रायोरिटी दी है। कंपनी ने इसकी बैटरी में टेम्परेचर सेंसर, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम, बैटरी कूलिंग सिस्टम, फिरप्रूफ बैटरीज, इलेक्ट्रिसिटी लीकेज सेंसर्स और आटोमेटिक फायर एक्सटीन्गुइशेर जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है। इसके अल्वा कंपनी ने इसमें पावर असिस्टेड स्टीयरिंग सिस्टम, ड्रम ब्रैकिंग सिस्टम जैसे कई अन्य एडवांस फीचर्स का भी इस्तेमाल किया है।