71,641 यूनिट की सेल्स करके Hyundai ने खड़ा किया नया रिकॉर्ड

strangerbio.com

Hyundai, भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों में हाई टेक टेक्नॉलजी और फीचर्स के लिए जानी जाती है।

Hyundai ने अभी हाल ही में सितम्बर 2023 में अपनी आज तक की सबसे ज्यादा मासिक सेल्स का रिकॉर्ड दर्ज किया है।

इस साउथ कोरियाई ब्रांड ने सितम्बर 2023 में कुल 71,641 यूनिट डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट मार्किट में बेचीं है।

ऐसा करके इन्होने पीछे साल के मुकाबले इस साल 13.35% की YoY ग्रोथ दिखाई है।

Hyundai ने इस बार 2023 में सितम्बर के महीने में अपनी कुल 54,241 यूनिट बेचीं है। ऐसा करके इन्होने 9.13% की बढ़ोतरी अपनी ईयर ऑन ईयर सेल्स में देखि है

क्युकी पिछले साल इन्होने सितम्बर के महीने में कुल 49,700 यूनिट गाड़िया बेचीं थी।

Swipe Up

हुंडई की सितम्बर सेल्स के बारे में और अधिक जानने के लिए