नई Bajaj Pulsar N150 लांच हुई किफायती कीमत पर

strangerbio.com

बजाज भारत में सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल बेचने वाला ब्रांड है जिन्होंने अब अपनी एक और नई बाइक को लांच कर दिया है।

नई N150 का डिज़ाइन N160 से इंस्पायर्ड है जो काफी स्पोर्टी लुक का फील देता है।

कंपनी ने इस बाइक को तीन कलर में लांच किया मैटेलिक पर्ल वाइट, एबोनी ब्लैक और रेसिंग रेड में।

नई बजाज N150 में मिलता है 149.68-cc 4-स्टॉक एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलिंडर इंजन जो निकालता है 14.5 PS की पावर व 13.5 Nm का पीक टार्क।

इस इंजन के साथ जुड़ा है 5-स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन जो बाइक को काफी बढ़िया अक्सेलरेशन देता है।

अगर बात करे इसकी माइलेज की तो नई बजाज N150 देती है 45-50 km/l की बढ़िया माइलेज।

Swipe Up

इस बाइक की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए