Contents
Ioniq 5 N इलेक्ट्रिक गाडी
Hyundai ने अभी अपनी Hyundai Ioniq 5 का एक हाई परफॉरमेंस वर्शन निकला है , Hyundai Ioniq 5 N। यह हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल को हुंडई ने Prestigious Goodwood फेस्टिवल ऑफ़ स्पीड में सबके सामने ऑफिशियली शोकेस किया। यह गाडी अभी तक की हुंडई की सबसे ज्यादा पावरफुल और डायनामिक EV है। आइये जानते है की नई Hyundai Ioniq 5 N के बारे में।
पावर और परफॉरमेंस
Hyundai Ioniq 5 में कंपनी ने एक 84 Kwh की बैटरी का प्रयोग किया है। यह गाडी एक ड्यूल मोटर सेटअप के साथ आती है। इसमें फ्रंट में 222hp पावर पैदा करने वाली मोटर, और रियर में एक 378 hp पैदा करने वाली मोटर का प्रयोग किया गया है। यह दोनों ही मोटर की कंबाइन पावर 601 hp बनके आती है। और यह पावर को बूस्ट में बड़ा के 641 hp भी किया जा सकता है। Hyundai की Ioniq 5 मात्र 3.4 सेकण्ड्स में 0 से 100 kmph की टॉप स्पीड हासिल कर लेती है। इसकी टॉप स्पीड 260 kmp बताई गई है।
डिज़ाइन और फीचर्स
अगर इस गाडी को Ioniq 5 से compare किया जाये तो ioniq 5 N में आपको और भी ज्यादा aggressive और स्पोर्टी लुक देखने को मिलते है। इसमें आपको रियर में एक स्पोइलर भी देखने को मिलता है, जो की एक बढ़िया डिफ्यूजर के साथ आता है। इसके अल्वा इसमें एयर curtains और फ्रंट स्प्लिटर भी दिया गया है। यह गाडी को चलाने के लिए 21 इंच के forged एलुमिनियम पढियो का इस्तेमाल किया जाता है।
इंटीरियर फीचर्स और टेक्नोलॉजी
हुंडई की Ioniq 5 N एक स्पोर्टी और प्रीमियम एलिमेंट्स से भरी हुई गाडी है। इसमें आपको कई सारे मोर्डर्न और एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है। जैसे की इसमें जो स्टीयरिंग व्हील है उसको रिडिजाइन किया गया है ताकि उसपे N specific बटन्स को चालक आराम से इस्तेमाल कर सके। इसके गाडी के सेण्टर कंसोल को भी एक अपडेट दिया गया है। जहा पर इसमें कनी पैड्स और शिन सपोर्ट जैसे कफोर्टिंग फीचर्स भी दिए हुए है। इसके अल्वा इसमें N bucket सीट्स, मेटल पड़ले शिफ्टर्स और रेगेराटीवे ब्रैकिंग जैसी सुविधाये भी मिलती है।