हीरो की 440cc बाइक
Hero MotoCorp अब तैयार है उसकी नई 440cc की मोटरसाइकिल को लांच करने को, यह मोटरसाइकिल Yamaha MT-01 से इंस्पायर्ड है। इस बाइक के लिए Hero MotoCorp ने Harley davidson के साथ कोलैबोरेशन किया है। यह बाइक हार्ले डैविडसन के X440 प्लेटफार्म पर बनाई गई है, और यह सभी Hero के पर्मियम डीलरशिप पे बेचीं जाएगी। यह मोटरसाइकिल उनलोगो को टारगेट करके बनाई गई है, जो की एक पावरफुल और स्टाइलिश रोडस्टर मोटरसाइकिल के शौक़ीन हो।
स्टाइलिश डिज़ाइन
Hero की यह 440cc की मोटरसाइकिल एक बहुत ही स्टाइलिश और आकर्षित मोटरसाइकिल है । इस मोटरसाइकिल ने अपने डिज़ाइन के लिए Yamaha की MT 01 से जो की एक बहुत हे पावरफुल क्रूजर है, उस से प्रेरणा ली है। हीरो ने इस मोटरसाइकिल को उन राइडर्स के लिए बनाया है जो की एक अच्छी पकड़ वाली और कम्फर्ट वाली कमांडिंग राइडिंग पोस्चर बाइक ढूंढ रहे हो। यह बाइक एक मस्कुलर और upright stance के साथ आती है। इसमें एक कम्फर्टेबले सीट के साथ साथ एक बहुत ही चावड़ा हैंडलबार दिया गया है।
दमदार परफॉरमेंस
हीरो की इस आने वाली 440cc motorcycle में एक air एंड oil कूल्ड सिंगल सिलिंडर होगा। यह इंजन 27 bhp का मैक्सिमम पावर आउटपुट 6,000 rpm पे देगा। इसके अल्वा इसमें आपको 38 Nm का पीक टार्क 4,000 rpm पे देखने को मिलेगा। यह पॉवरट्रेन एक सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आएगा। इन सभी इंजन के फीचर्स से यह बात तो साफ़ है की हीरो यह मोटरसाइकिल के हाई परफॉरमेंस मोटरसाइकिल होने वाली है।
मार्किट पोजिशनिंग और कीमत
Hero के यह 440 cc की मोटरसाइकिल, पुरे भरते में सिर्फ और सिर्फ हीरो के प्रीमियम डीलरशिप पर ही बिकेगी। ऐसा करके hero इस मोटरसाइकिल को एक प्रीमियम रेंज और मार्किट में रखना चाहा रहा है। यह मोटरसाइकिल 2 लाख रुपए से कम कीमत पर भारत में लांच करि जाएगी। हीरो अपनी इस मोटरसाइकिल से उनसभी लोगो को cater करना चाहा रहा है जो की एक पावरफुल,स्टाइलिश और परफॉरमेंस oriented मोटरसाइकिल ढूंढ रहे हो।