अब Tata Altroz मिलगे कम डाउन पेमेंट व EMI पर

strangerbio.com

Tata मोटर्स भारत की एक जानी मानी प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है।

यह कंपनी दुनिया भर में अपनी बढ़िया सेफ्टी फीचर्स वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है ।

टाटा मोटर्स दवारा बनाई गई, Altroz असल में एक प्रीमियम हैचबैक कार है। इस कार को टाटा ने 2020 में पहेली बार भारत के अंदर लांच किया था।

Altroz टाटा की पहेली गाडी है जो की ALFA प्लेटफार्म पे बनाई गई है, इस प्लेटफार्म के कारण इस गाडी में आपको मॉडुलर फेसिग्न व मल्टीप्ल पावरट्रैन विक्लप देखने को मिल जाते है।

इस गाडी के साइड प्रोफाइल में आपको सलोपपिंग रओफ्लिने, ब्लैक आउट पिलर और 16 इंच के एलाय पहिये देखने को मिल जाते है।

वही इसके रियर की बात करे, तो वह आपको LED टेल लैंप और रूफ माउंटेड स्पोइलर देखने को मिल जाता है।

Swipe Up

इस गाडी की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए