नई Hero Karizma XMR मिलेगी कम डाउन पेमेंट व EMI पर

Hero Karizma XMR

हीरो मोटोकॉर्प, भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी है। यह कंपनी अपनी पावरफुल व स्टाइलिश टू व्हीलर के लिए दुनिया भर में बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। हीरो मोटोकॉर्प ने अभी हाल ही में अपनी नई टू व्हीलर हीरो karizma XMR को भारतीय मार्किट में लांच किया था। यह हीरो के तरफ से आने वाली एक प्रीमियम स्पोर्ट बाइक है। हीरो ने इस मोटरसाइकिल को लांच कर अपनी आइकोनिक करिजमा का कमबैक किया है।

स्टाइलिश डिज़ाइन

Hero Karizma XMR
Hero Karizma XMR

Karizma XMR मोटरसाइकिल में आपको फ्यूचरिस्टिक व स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में आपको क्लास D LED प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की अडजस्टेबले विंडस्क्रीन व सिग्नेचर H शेप LED टेल लैंप के साथ आते है। इस मोटरसाइकिल में आपको डायनामिक ऐरो लेयर डिज़ाइन भी देखने को मिलता है, जो की ड्रैग को कम कर इंजन को हमेशा ठंडा रखता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको स्प्लिट सीट सेटअप, मस्कुलर फ्यूल टैंक और स्लीक रियर काउल भी दिया गया है।

मॉडर्न फीचर्स

Karizma XMR के अंदर आपको मॉडर्न फीचर्स की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। इस मोटरसाइकिल में आपको एक शानदार डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, RPM, फ्यूल लेवल, गियर पोजीशन, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, समय जैसी कई अन्य जरुरी जानकारी को दिखता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बाए टर्न नेविगेशन का फीचर्स भी दिया गया है। इस बाइक में आपको USB फ़ास्ट चार्जिंग पोर्ट, ड्यूल चैनल ABS और स्लिप असिस्ट क्लच भी देखने को मिल जाता है ।

पावरफुल परफॉरमेंस

Hero Karizma XMR
Hero Karizma XMR

Karizma XMR हीरो मोटोकॉर्प की एक पावरफुल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 210 cc का पावरफुल सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड चार वाल्व वाला इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 9,250 rpm पे 25.15 bhp की पावर और 7,250 आरपीएम पे 20.4 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड का ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 140 kmph की टॉप स्पीड और 35 Kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है। Karizma XMR के अंदर आपको 11 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक टू व्हीलर को बड़े ही सस्ते व किफायती दाम पे लाती आई है। इस कंपनी की एहि बात सभी भारतीय ग्राहकों को और एंथोसिएस्ट को पसंद आती है। हीरो ने अपनी Karizma XMR मोटरसाइकिल के साथ भी एहि किया है, इस मोटरसाइकिल को हीरो ने भारत के अंदर मत्र ₹1.72 लाख रुपए की किफायती कीमत पे लांच किया है। हीरो ने अभी हाल ही में इस पावरफुल मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी लांच किये है। जिसके चलते अब इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

डाउन पेमेंटEMI
₹19,000₹5,547
₹29,000₹5,226
₹44,000₹4,744
₹60,000₹4,230

Leave a Comment