Contents
Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर
अगर आप भी एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे है, जिसमे की आपको वेस्पा जैसा क्लासिक डिज़ाइन और आज कल के इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडर्न फीचर्स देखने को मिले। तो ऐसे में आपके लिए बेनलिंग कंपनी की Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बढ़िया विक्लप हो सकती है। यह एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की एक चीनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, बेनलिंग दवारा भारत में ले गई है। बेनलिंग aura उन चार प्रोडक्ट में से एक है, जिसे बेनलिंग इंडिया में अस्सेम्ब्ले करके बेचती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इस कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की अथेर 450X और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसी स्कूटर को तकर देती है।
पावर व परफॉरमेंस
बेनलिंग aura इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2.5 Kw की BLDC मोटर देखने को मिल जाती है। यह पावरफुल मोटर, इस स्कूटर को 60 kmph की शानदार टॉप स्पीड देदेती है । इसके अल्वा इसमें आपको 72V/40Ah की लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल जाती है। बेनलिंग aura स्कूटर में आपको बढ़िया बैटरी व पावरफुल मोटर के शानदार कॉम्बिनेशन के कारण 120 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इसमें आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड भी देखने को मिल जाते है : लौ, स्पोर्ट और टर्बो स्पीड।
मॉडर्न फीचर्स
बेनलिंग aura इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ साथ शानदार मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। यह कमल के फीचर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते है। इस स्कूटर में आपको स्टार्ट/ स्टॉप बटन, स्मार्ट ब्रेकडाउन असिस्टेंस, इंटेलीजेंट स्पीडोमीटर कंसोल, स्मार्ट की, एंटी थेफ़्ट अलार्म, पार्किंग असिस्ट मोड, देटचेब्ले बैटरी, मूवेबल बैटरी, जैसे कई सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।
इसके अल्वा इसमें आपको एक डिजिटल कंसोल भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, मोड, जैसी जानकारी को दिखता है। इस कंसोल में आपको ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी भी देखने को मिल जाती है, जिसके कारण चालक अपने स्मार्टफोन को इस स्कूटर से कनेक्ट कर पायेगा। इसके अल्वा बेनलिंग Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 165 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आरामदायक सफर के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है।
किफायती कीमत व EMI प्लान
बेनलिंग कंपनी के चीनी कंपनी होने के कारण भारत में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहद ही सस्ते दाम पे लांच करी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र ₹76,404 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। यह स्कूटर भारत में तीन रंगो के विक्लप में देखने को मिल जाता है : मैट ब्लैक, मैट पर्पल और ग्लॉस ब्लू। इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए बेनलिंग कंपनी ने इस स्कूटर के लिए कुछ नए व सस्ते EMI प्लान भी निकले है। अब आप मत्र ₹23,900 रुपए की डाउन पेमेंट करके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹1,896 रुपए की EMI पे खरीद सकते है।
डाउन पेमेंट | EMI |
---|---|
₹3,820 | ₹2,621 |
₹8,300 | ₹2,459 |
₹17,200 | ₹2,138 |
₹23,900 | ₹1,896 |