मारुती Swift पर आधारित टोयोटा ला रहा है अपनी नई Swirl

Toyota Swirl

Toyota और Maruti suzuki ने एक लम्बी और बहुत बड़ी पार्टनरशिप भारत में कर राखी है। यह दोनों ही कम्पनिया मिलके अपने कई सरे अलग अलग मॉडल्स को भारत में लांच करते है , जैसे की Baleno, Brezza और ertiga। अभी हाल फ़िलहाल हे एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत चर्चा में है जहा पर देखने में ऐसा लगता है की किसी ने मारुती सुजुकी Swift में maruti कंपनी का लोगो हटा कर Toyota का लोगो लगा दिया हो।

यह वीडियो को एक ऑटोमोटिव जिज्ञासुक, Yashraj soni ने बनाया था । इस वीडियो में देखा जा सकता है की swift पर किसी ने toyota की ग्रिल, बम्पर और logo लगा दिया हो। बाकि सब उस कार में स्विफ्ट जैसा था, हलाकि जो पहिये थे वह पर मैट ग्रे फिनिश दी गई थी जो की suzuki की swift में नहीं दी जाती है। वीडियो के निर्माता ने इस मॉडिफाइड स्विफ्ट को “Toyota swirl” नाम दिया है।

क्या Swirl टोयोटा की नई गाडी है ?

Suzuki swift
Suzuki Swift

अभी तो टोयोटा ने आप ऐसा कोई भी प्लान लोगो के सामने नहीं रखा है। यह वीडियो जो की इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है, यह बस एक झलक है की अगर ऐसा होता की टोयोटा अपनी एक कार swirl को swift से प्रेरित होक बनती तो वह कैसी होती। Toyota Swirl दिखने में तो अच्छी सुन्दर और आकर्षित है, परन्तु यह मॉडिफिकेशन Swift को किसी भी प्रकार से कोई भी premium लुक नहीं देती है।

Toyota और Suzuki के पार्टनरशिप के फायदे

Toyota
Toyota

Toyota और Suzuki की यह पार्टनरशिप जो भारत में कही समय से चली आरही है, जो की दोनों ही कंपनी को कई सारे फायदे देती है। जैसे की maruti की गाड़ियों को rebadging करके toyota कंपनी बिना ज्यादा प्रोडक्शन पर खर्च किये भारत में कई प्रकार की गाड़ियों के सेगमेंट में घुस सकती है। मारुती suzuki के पास भारतीय कार मार्किट का एक बहुत बड़ा शेयर है, और यह कंपनी इस मार्किट की सबसे बड़ी खिलाडी है। वही दूसरी ओर Toyota के पास उसकी रेपुटेशन है , यह कंपनी अपनी रिलायबिलिटी और क्वालिटी के लिए जानी जाती है। इसके दोनों ही कंपनियों जब एक होक पार्ट्स बनती या मंगवाती है तो उन्हें उसकी लगत भी काम आती है।

Leave a Comment