Royal Enfield की 750 cc की R2G
Royal Enfield भारत का एक बहुत ही प्रसिद्ध ब्रांड है। यह अपनी क्लासिक और अफ्फोर्डबल मोटरसाइकिल्स के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। यह कंपनी अब अपने आप को और भी बड़ा कर, अब अपना पूरा ध्यान हाई परफॉरमेंस मोटरसाइकिल मॉडल्स बनाने पर लगा रही है। इस कंपनी ने अभी हाल फ़िलहाल में हे अपनी एक नई मोटरसाइकिल बनाई है जो की 750 cc के इंजन के साथ आएगी। यह मोटरसाइकिल एक bobber-स्टाइल मोटरसाइकिल होगी।
दमदार परफॉरमेंस
यह नई bobber-स्टाइल मोटरसाइकिल का कोड नाम “R2G” रखा गया है। यह बाइक 2025 तक लांच करि जाएगी। इस मोटरसाइकिल में इस बार कंपनी ने एक नया 750 cc का प्लेटफार्म इस्तेमाल किया है। यही प्लेटफार्म को कंपनी आगे आने वाली हिमालयन 450 में भी करेगी। R2G मोटरसाइकिल में आपको एक 750 cc का पैरेलल twin इंजन मिल जाता है जो की 70 hp की पावर पैदा करने की क्षमता रखता है। Royal enfield कंपनी की यह बाइक मार्किट में आरही bobber स्टाइल मोटरसाइकिल्स जैस, हार्ले डैविडसन फोरटी eight और ट्राइंफ बोनविल्ले बब्बर को सीधा टक्कर देगी।
फीचर्स और डिज़ाइन
R2G को उम्मीद किया जा रहा है की इससमे कंपनी एक क्लासिक बब्बर डिज़ाइन देगी, वो भी एक लॉन्ग व्हीलबेस के साथ। इसके अल्वा यह एक low slung स्टान्स और minimal बॉडीवर्क वाली बाइक होगी। इसमें ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की कंपनी राउंड हेडलाइट,wire -spoke व्हील्स, और सिंगल piece सीट जैसे स्टाइलिश फीचर्स देगी। वही अगर मॉडर्न फीचर्स की बात करि जाये तो इसमें आपको ABS, LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई सरे फीचर्स कंपनी दे सकती है।
क्या होगी कीमत
R2G की की कीमत अभी तक कंपनी दवारा बताई नहीं गई है, परन्तु कुछ सूत्रों के हिसाब से यह मोटरसाइकिल की शुरवाती कीमत 3 लाख रुपए से शुरू होक 4 लाख रुपए तक जाएगी। यह मोटरसाइकिल को 2025 तक लांच होगी। R2G एक नई मोटरसाइकिल है जो की अच्छे लुक्स और दमदार परफॉरमेंस के साथ आएगी। यह मोटरसाइकिल क्लासिक boober डिज़ाइन, पावरफुल 750 cc इंजन और एक प्रीमियम प्राइस टैग के साथ आएगी। अगर यह मोटरसाइकिल उम्मीद करे गए फीचर्स और कीमत के साथ आती है, तो शायद यह 2025 की अपने सेगमेंट में टॉप सेल्लिंग मोटरसाइकिल बन जाये।