Toyota की नई बैटरी टेक्नोलॉजी से 2026 की ev को मिलेगी 1,200 km की शानदार रेंज

Toyota की नई बैटरी टेक्नोलॉजी

Toyota, दुनिया का सबसे बड़ा ऑटोमेकर है। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट को नई बुलंदियों पर लेजाने के लिए एक नई प्रकार की बैटरी टेक्नोलॉजी पर रिसर्च कर रहा है। इस बैटरी टेक्नोलॉजी के आते ही, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का सत्र एक नई उचाई पर होगा। और यह बैटरी टेक्नोलॉजी पूरी तरह से लिथियम आयन बैटरी को मार्किट से हटाने के की क्षमता रखेगी। यह बैटरी टेक्नोलॉजी का नाम सॉलिड स्टेट बैटरी होगा । टोयोटा अपनी गाड़ियों को इस बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ 2026 तक मार्किट में निकलने का सोच रही है।

क्या होगा toyota EV में खास

toyota EV 2026
toyota EV 2026

बदलते हुए ट्रेंड के साथ साथ टोयोटा भी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मार्किट में अपने कदम रखने जा रहा है। टोयोटा की डेवेलोप की जाने वाली सॉलिड स्टेट बैटरी, उसकी EV को 1,200 किलो मीटर्स की चौकादेने वाली बेहेतरीन रेंज देगी और चार्जिंग की बात करि जाये तो यह EV सिर्फ और सिर्फ 10 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगी। यह रेंज और चार्जिंग स्पीड Tesla की गाड़ियों को भी काफी पीछे छोड़ देगी।

Toyota की सॉलिड स्टेट बैटरी टेक्नोलॉजी

सॉलिड स्टेट बैटरी टेक्नोलॉजी
सॉलिड स्टेट बैटरी टेक्नोलॉजी

Toyota की यह नई बैटरी टेक्नोलॉजी हायर ऊर्जा डेंसिटी, फास्टर चार्जिंग और पहले से और भी ज्यादा बेहतर सुरक्षा के आती है, अगर इसको लिथियम आयन बैटरीज से तुलना करे। इस बैटरी टेक्नोलॉजी में काम से कम जगह पर ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा को स्टोर किया जा पायेगा। और इसी कारण यह बैटरी टेक्नोलॉजी पुरानी लिथियम आयन बैटरी से कई ज्यादा रेंज दे पाएंगी।

निष्कर्ष

कंपनी अपनी एंट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्किट में एक बहुत बड़ी कमिटमेंट करके कर रहा है। जहा वो अपनी 2026 की आने वाली EV में एक नई बैटरी टेक्नोलॉजी “solid state battery” को देने का दवा कर बाकि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मनुफक्चरर्स को एक तरफा टकर देने की बात कर रहा है क्युकी, कंपनी के अनुसार उसकी यह बैटरी टेक्नोलॉजी उसकी 2026 की ev को टेस्ला से कई ज्यादा लम्बी रेंज देगी और वो भी मात्र 10 मिनट में फुल चार्ज वाली चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ। यह दवा सुनने में काफी बड़ा और आकर्षित है, अगर toyota यह दावे को सच करने में सफल रही तो 2023 में शायद toyota पूरी इलेक्ट्रिक इंडस्ट्री पर एक तरफा राज करेगी।

Leave a Comment