Contents
टाटा मोटर के तरफ से आने वाली 4 इलेक्ट्रिक SUVs
टाटा मोटर्स भारत की एक जानी मानी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अब तैयार है फिरस भारतीय ऑटोमोटिव मार्किट को अपनी नई आने वाली इलेक्ट्रिक SUVs से हिलने के लिए। टाटा कंपनी अब पूरी तरह से अपना फोकस, अपने EV पोर्टफोलियो को बढ़ाने में लगाई हुई है। अब कंपनी पूरी तरह से तैयार है उनकी नई आने वाली चार इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लांच के लिए। टाटा के अनुसार यह चारो ही SUVs भारत के एलेक्ट्री मोबिलिटी को पूरी तरह से बदल देगी।
1. Tata Nexon EV फेसलिफ्ट
इस सूचि में सबसे पहला नाम Tata Nexon EV फेसलिफ्ट का आता है। टाटा कंपनी की Nexon गाडी, भारत के कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सबसे ज्यादा सेफ्टी के साथ आने वाली SUV है। यह कार टाटा की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV में से एक है। भारत में अपनी इस गाडी के सक्सेस के बाद टाटा अब इस Nexon EV को एक नया फेसलिफ्ट डिज़ाइन देके एक नया वर्शन निकलना चाहा रही है। इस नई टाटा नेक्सॉन EV फेसलिफ्ट में आपको पॉवरट्रेन में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलता है।
2. Tata पंच EV
टाटा ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों की प्रगति को देखते हुए, अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट SUV, पंच को एक नया और इलेक्ट्रिक अवतार देने का सोचा है। इस नई इलेक्ट्रिक गाडी में आपको टाटा के तरफ से रोबस्ट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। टाटा अपनी इस नई इलेक्ट्रिक व्हीकल को इस साल के अंत में करने का सोच रही है। टाटा पंच EV में आपको gen 2 सिग्मा आर्किटेक्चर देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक कार को लेके ऐसा कहा जा रहा है की इसमें आपको 300 km की शानदार रेंज देखने को मिलेगी। जो की इस इलेक्ट्रिक कार को इसकी 30 kwh की बैटरी के कारण मिलेगी।
3. टाटा हरियर EV
टाटा ने अभी हाल ही में हुए Auto Expo में अपनी Tata हरियर EV को एक कांसेप्ट के रूप में सबसे सामने पेश किया था। इस इलेक्ट्रिक हरियर में आपको फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। टाटा ने अपने हरियर वाले इंटरनल कंबुसशन इंजन को तकर देने के लिए टाटा ने अब इस इलेक्ट्रिक गाडी का निर्माण किया है । यह इलेक्ट्रिक कार को टाटा OMEGA arc प्लेटफार्म पे बनाएगी। इसके अल्वा इस गाडी के लांच को लेके ऐसा माना जा रहा है की वोह 2024 में कराया जायेगा।
4. टाटा Curvv EV
टाटा के बदलते EV आर्किटेक्चर का कमल है Curvv EV, जो की जल्द ही अगले साल अपना डेब्यू करने जा रही है। टाटा मोटर अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को लांच करके अपने इनोवेशन के प्रति कमिटमेंट को बताती है। टाटा की यह कांसेप्ट कार भी जनरेशन टू EV प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी। यह प्लेटफार्म Gen 1 का ही एक मॉडिफाइड वर्शन होगा। कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 400 से 500 km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक SUV टाटा के परफॉरमेंस और सस्टेनेबिलिटी पे फोकस करती है। यह इलेक्ट्रिक गाडी 2024 तक भारत में लांच होगी ।
निष्कर्ष
टाटा मोटर्स अब बहुत ही ज्यादा तेज़ी से खुद को एलेक्ट्रीफी करने में लगी है। ऐसा करके वो खुद को सस्टेनेबल और कटाई एज मोबिलिटी के और भी ज्यादा करीब ला रही है। टाटा के तरफ से आने वाली यह चारो SUV में आपको बेहेतरीन परफॉरमेंस, फीचर्स और सेफ्टी देखने को मिल जाती है। यह चारो ही SUV टाटा के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के कमिटमेंट को दिखाती है।