Dio 125 इलेक्ट्रिक स्कूटर
Honda मोटरसाइकिल & स्कूटर इंडिया अपने आप को तैयार कर रही है उसके सबसे ज्यादा मांग की हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर, Honda Dio 125 के लांच की। यह स्कूटर काफी समाय से लोगो के बिच चर्चा में है। यह अपने स्पोर्टियर डिज़ाइन और दमदार ऑफरिंग के कारण युवा ककस्टमर को बहुत ज्यादा पसंद आरही है। यह एक एग्रेसिव डिज़ाइन और शानदार परफॉरमेंस का कॉम्बिनेशन हो सकित है। यह स्कूटर अपने 125 cc के सेगमेंट में सभी अन्य खिलाड़ियों को एक भारी चुनौती देगी।
टीज़र वीडियो
Honda मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने अभी हाल फ़िलहाल ही में एक टीज़र वीडियो मार्किट में जारी किया। जहा पर उन्होंने अपनी इस नई आने वाली DIo 125 के कुछ झलक दिखाए। सारी जानकारियों को जानबूझ के अभी छुपाया जा रहा है। वीडियो में स्कूटर को एग्रेसिव डिज़ाइन और नुकीली रेखाओ के साथ दिखाया गया है। अंदाज़ लगया जा रहा है की यह Dio 125 एक 125 cc सेगमेंट की स्कूटर बनके, Tvs Ntorq 125, suzuki अवनीस, yamaha Aerox 155, आतियादि को टकर देगी।
हिंट्स और समानताये
टीज़र वीडियो में जो भी क्लूज़ दिए गए है वो सभी क्लूज़ के हिसाब से Dio 125 का कनेक्शन मौजूदा Dio मॉडल से जुड़ा होसकता है। वीडियो में दिखाए गए बॉडी पैनल्स, आज की Dio स्कूटर से काफी मिलता जुलता है। इसके अल्वा जो एक्सॉस्ट की आवाज़ है वीडियो में जो आज की Dio स्कूटर से काफी मिलती जुलती है । इसके अल्वा अनुमान लगाया जा रहा है की नई Dio125 में 125 का एक पावरफुल इंजन दिया जायेगा। Dio ने अपने नाम से पुरे इंडियन मार्किट में 2 दशक से राज किया है।
निष्कर्ष
आने वाली honda की Dio 125 आपने आने के साथ- साथ इंडियन स्कूटर मार्किट में एक्ससिटेमेंट भी लाएगी। Honda कंपनी Dio की प्रशिद्धता और लिगेसी को गिरवी रख के, इंडिया में युथ का स्कूटर मार्किट अपने कब्ज़े में लेना चाहा रही है । आने वाली honda की नई Dio अपने साथ एक स्पोर्टी डिज़ाइन और बड़ी हुई परफॉरमेंस लाएगी। अभी तक इस स्कूटर को Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने लांच नहीं किया है , परन्तु जल्द ही इससे 125 cc के मार्किट में लांच कर दिया जायेगा ।