Contents
क्या बारिश में इलेक्ट्रिक स्कूटर चलना चाइये
टेक्नोलॉजी में तेज़ी से सुधर और उनती के आजाने से इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह इंडस्ट्री भले ही नई है, परन्तु आने वाले भविष्य में यह इंडस्ट्री दुनिया की सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री बन सकती है। आइये जानते है की क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बारिश के मौसम में चलना सुरक्षित है या नहीं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर में पानी से सुरक्षा के इंतेज़ाम
इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस तरीके से बनाया जाता है की यह स्कूटर्स बारिश के मौसम में भी बिना रुके और बिना किसी दिखते के अच्छे से चल सके। इनमे उसे करे हुए पार्ट्स जैसे मोटर और बैटरी को वाटरप्रूफ बनाया जनता है। इसके अल्वा सभी इलेक्ट्रिक पार्टस और कंपोनेंट्स को इन्सुलेट करके रखा जाता है ताकि बारिश होने पर भी इन पार्टस के अंदर पानी न जाये। बटेरियो को आमतौर से काम से कम IP67 की वाटरप्रूफ प्रोटेक्शन दी ही जाती है। यह प्रोटेक्शन का मतलब होता है की धूल धाकड़ से level 6 की प्रोटेक्शन और पानी में 1 मीटर तक या level 7 की प्रोटेक्शन। इन्ही सब करने के वजह से पानी में या बारिश के मौसम में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चलना एक दम सुरक्षित होता है।
खतरे जो बारिश में इलेक्ट्रिक स्कूटर चलने से हो सकते है
बारिश के समय में इलेक्ट्रिक वाहन चलना वैसे तो सुरक्षित होता है, परन्तु कुछ बाते है, जिनका खतरा शायद एक चालक को हो सकता है। जैसे की बारिश के मौसम में रोड पर दूर तक देखने में बहुत समस्य आसकती है। बारिश के मौसम में तेज़ी से गिरते हुए पानी के कारण रोड पर बाकि गाड़ियों के दिखने में समस्य आने के कारण दुर्घटना के चांस बढ़ सकते है। इसके अल्वा तेज़ बारिश में रोड भी गीली जाती है, और गाडी के रपटने के या फिसलने की संभावना बढ़ जाती है।
सुरक्षित गाडी कैसे चलाये
यह कुछ बातो को ध्यान में रख के हम बारिश के मौसम में भी सुरक्षित रहे के ड्राइव कर सकते है। जैसे की सेफ और सही रास्तो को चुन कर उनपे ही सिर्फ चलना और गाड़े भरे रास्तो से बचना, इसके अलावा गाडी को दिमीगति में चलना से आप स्कूटर को गीली सड़क में फिसलने से और रपटने से बचा सकते है। बारिश के वक्त रेनकोट और स्लिप प्रूफ जूते पहने से भी आप बारिश में स्कूटर चलते वक्त अपनी सुरक्षा बड़ा सकते है। बारिश में इलेक्ट्रिक स्कूटर चलने से पहले इस बात का ध्यान रखे की स्कूटर में किसी प्रकार का लीकेज न हो।