Ola S1 Pro का Gen-2 मॉडल
ओला इलेक्ट्रिक ने अभी हल फ़िलहाल ही उनकी सबसे ज्यादा पॉपलुआर ओला स१ प्रो के सेकंड जनरेशन को मार्किट में शोकेस किया है। ओला इलेक्ट्रिक कंपनी शुरुवात से ही उनकी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए दुनिया भर में पसंद करी जाती है। ओला की S1 pro मॉडल इनकी अभी तक की सबसे ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर थी जो की अपनी हाई एन्ड परफॉरमेंस के लिए मशहूर थी। ओला ने अब अपनी इसी S1 प्रो का सेकंड जनरेशन शोकेस करके, मार्किट में सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर एंथोसिएस्ट का उत्सा बड़ा दिया है।
पावर और परफॉरमेंस
ओला की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भी, ओला की बाकि इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X ओर S1 एयर के तरह ही Gen 2 प्लेटफार्म पर आधारित होगी। ola S1 प्रो Gen 2 में आपको कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिरिवंग अनुभव को और भी ज्यादा बेहतर बनाएंगे। उन्ही बड़े बदलाव में ऐसे एक इसकी मोटर में किया जायेगा।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला 5Kw की मोटर का प्रयोग करेगी जो की 11Kw की पीक पावर आउटपुट देगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 120Kmph होगी, जो की पहले मत्र 116Kmph थी। इसके अल्वा अब यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी पुरानी जनरेशन के मुकाबले ज्यादा जलधि 0 से 40 kmph की रफ़्तार पकड़ लेगी। ऐसा यह मत्र 2.6 सेकण्ड्स में कर लेगी।
रेंज और बैटरी
ओला S1 pro सेकंड जनरेशन में आपको बैटरी के मामले में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको वही 4 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। हलाकि ओला इलेक्ट्रिक ने इस बैटरी की एफिशिएंसी को पहले से थोड़ा बड़ा दिया है। अब यह बैटरी इसी इलेक्ट्रिक स्कूटर सेकंड जनरेशन को 195 km की रेंज दे पायेगी, जो की पहले S1 pro को सिर्फ 181 Km की रेंज दे पाती थी। अगर चार्जिंग की बात करी जाये तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 100 प्रतिशत चार्ज मत्र 6.5 घंटो में हो जाएगी।
किफायती कीमत
ओला की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इस कंपनी की बाकि स्कूटर के तरह ही किफायती दाम पर मार्किट में लाइ गई है। ओला S1 pro सेकंड जनरेशन की मार्किट में अभी कीमत 1.48 लाख रुपए राखी गई है। देखा जाये तो इस s1 प्रो के सेकंड जनरेशन के लिए आपको S1 pro के पहले जनरेशन के मुकाबले मत्र 8,000 रुपए ही ज्यादा देने होते है। ओला ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है और सितम्बर तक यह कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी भी देना शुरू करदेगी।