5 भारतीय गाड़ियां जिन्हे दुबई में भी बेचा जाता है

strangerbio.com

दुबई का ऑटोमोटिव मार्किट अब एक नए बदलाव से गुज़र रहा है। दुबई में अब भारत में निर्मित गाड़िया का चलन बहुत तेज़्ज़ी से बढ़ रहा है।

1. टोयोटा अर्बन क्रूजर

इस गाडी में टोयोटा ने 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन का इस्तेमाल किया है, यह इंजन 102 bhp की पावर और 138 Nm का टार्क पैदा करता है।

2. स्कोडा कुशॉक

इस गाडी में स्कोडा ने 1 लीटर का TSI इंजन दिया है, यह इंजन 113 Bhp की पावर और 178 Nm का टार्क पैदा करता है।

3. किआ सॉनेट

इस गाडी में आपको 1.5 लीटर का MPi4 कयलिनेर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। 

4. किआ कैरेंस

यह कार में आपको वाली किआ सॉनेट वाला 1.5 लीटर का इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस गाडी को 115 bhp की पावर और 144 Nm का टार्क पैदा करके देता है

5. सुजुकी फ्रोंक्स

इस गाडी में आपको K15C इंजन देखने को मिल जाता है, यह वही इंजन है जो की आपको अर्बन क्रूजर में भी मिल जाता है।

Swipe Up

इन गाड़ियों की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए