मारुती सुजुकी लांच करेगा 2 नई हाइब्रिड गाड़ियां जो मिलेंगी किफायती कीमत पर

मारुती सुजुकी की 2 नई हाइब्रिड गाड़ियां

इको फ्रेंडली और सस्टेनेबल ऑटोमोबाइल इकोसिस्टम की रेस में हर कोई खुद को सबसे आगे रखना चाहा रहा है। मारुती सुजुकी जो की इंडियन ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में एक बहुत बाड़ा नाम है, अब यह कंपनी तैयार है खुद को हाइब्रिड मार्किट में उतरने के लिए। मार्किट में अभी इनकी आने वाली दो हाइब्रिड गाड़ियों की खूब चर्चा चल रही है। मारुती सुजुकी जल्द ही अपनी नई जनरेशन स्विफ्ट और नेक्स्ट जनरेशन dzire को भारतीय मार्किट में लांच करेगी।

नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट

नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट
नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट

मारुती सुजुकी के तरफ से आने वाली आइकोनिक स्विफ्ट अपनी एजीलिटी और स्टाइल के लिए जानी जाती है। इस आइकोनिक कार को अब मारुती एक नया ट्रांसफॉर्मेशन देने जा रही है। वैसे तो इस कार के डिज़ाइन को अभी तक कंपनी द्वारा छुपाया जा रहा है परन्तु कुछ अफवाहो की माने तो इसमें आपको डिज़ाइन में दोनों ही तरफ एक्सटेरियर और इंटीरियर में मुख्य बदलाव देखने को मिलेंगे।

इस गाडी में ना केवल आपको बेहतरीन डिज़ाइन देखने को मिलेगा पर इसमें आपको एडवांस और मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जो की इस कार को मॉडर्न लुक देंगे। इसके अल्वा अगर इस गाडी के पॉवरट्रेन की बात करी जाये तो इस गाडी में आपको बहुत ही ज्यादा अच्छा फ्यूल एफ्फिसिएंट हाइब्रिड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 1.2 लीटर का स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन होगा जो की 35 kmpl से भी अधिक माइलेज निकल के देगा इसके अल्वा इसमें आपको 1.2 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड इंजन भी देखने को मिल सकता है।

नेक्स्ट जनरेशन dzire हाइब्रिड

नेक्स्ट जनरेशन dzire हाइब्रिड
नेक्स्ट जनरेशन dzire हाइब्रिड

मारुती सुजुकी अब तैयार है उनकी पॉपुलर सेडान dzire को एक नया हाइब्रिड वर्शन देने के लिए। मारुती सुजुकी अब अपनी इस सेडान को नई उचाईयो तक लेके जाना चाहती है। इस गाडी में आपको एक दम ही नया डिज़ाइन देखने को मिलेगा जो की कही न कही स्विफ्ट से प्रेरित होगा। इस गाडी में आपको प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स और LED टेल लाइट्स देखने को मिल जायेगी। इसके अल्वा इस गाडी के इंटीरियर में भी कुछ मुख्य बदलाव देखने को मिलेंगे। यह बदलाव इस सेडान को पहले से भी ज्यादा प्रीमियम बना देंगे ।

इस गाडी में आपको शानदार डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स के साथ साथ पावरफुल इंजन भी देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको 1.2 लीटर का स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस गाडी में पावर और फ्यूल एफिशिएंसी का परफेक्ट संतुलन बनाये रखता है। इसके अल्वा इस सेडान में आपको 1.2 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड इंजन भी दिया जा सकता है।

Leave a Comment