महिंद्रा XUV300 W2
भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री अब लगातार हर दिन कुछ नया बदलाव देख रही है। आज मार्किट में कम्पटीशन के इतना ज्यादा बढ़ जाने से सभी कार कंपनी अपने आप पे और भी ज्यादा ज़ोर दे रही है, ताकि वो अलग अलग प्रकार के ग्राहकों की अलग अलग जरूरतों को पूरी कर पाए। महिंद्रा जो की एक भारतीय ऑटोमोटिव ब्रांड है, वो भी यह कम कर रही है। महिंद्रा ने भारतीय मार्किट में अपनी नई XUV300 W2 वैरिएंट को लांच कर दिया है।
पावरफुल परफॉरमेंस
महिंद्रा की XUV300 W2 को इस गाडी की शानदार परफॉरमेंस इसे इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा खास बनती है। इस गाडी में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। भले ही यह एक कॉम्पैक्ट SUV हो पर इस गाडी में आपको पावर की कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। यह गाडी 131 hp की शानदार पावर और 230 Nm का पीक टार्क पैदा कर पाती है। महिंद्रा की XUV300 W2 गाडी मत्र 5 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है।
किफायती दम
महिंद्रा हमेशा से ही उनकी किफायती गाड़ियों के लिए जानी जाती है। महिंद्रा ने अभी हाल फ़िलहाल ही अपनी नई SUV को मार्किट में लांच किया है, XUV300 W2 की मार्किट में कीमत मत्र 7.99 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। इस गाडी की इतनी कम कीमत होना इस गाडी को महिंदा की सबसे ज्यादा किफायती गाडी बना देता है। XUV300 के लाइनअप में अभी तक ऐसी कोई भी गाडी नहीं आई है जो की XUV300 W2 की कीमत के मामले में बराबरी कर सके।
आधुनकि फीचर्स
महिंद्रा की XUV300 W2 सिर्फ और सिर्फ परफॉरमेंस में ही आगे नहीं है, बल्कि इस गाडी में आपको कई सारे मॉडर्न और एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस गाडी में कंपनी ने कुछ ऐसे नए फीचर्स भी दिए है जो की इस गाडी के ड्राइविंग अनुभव को और भी ज्यादा बेहतर बनाते है। इस गाडी में आपको सनरूफ भी देखने को मिल जाती है। यह गाडी आपको दोनों ही पेट्रोल और डीजल के विक्लप में देखने को मिल जाती है ।
निष्कर्ष
इस तेज़ी से बढ़ और बदल रहे भारतीय ऑटोमोटिव मार्किट में, महिंद्रा भी अब उनकी XUV300 W2 के साथ मार्किट में उतरने के लिए तैयार है। XUV300 W2 परफॉरमेंस, इनोवेशन और अफ्फोर्डेबिलिटी का एक शानदार कॉम्बिनेशन है। यह गाडी अपने पावरफूल इंजन, एडवांसेज फीचर्स और कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग के चलते कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की के बेहतरीन गाडी है।