Contents
Ather ले आया किफायती 450S व 450X का नया किफायती मॉडल
काफी लम्बे इंतज़ार के बाद अब Ather ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S लांच कर दिया है व साथ में 450X का एक नया बैटरी ऑप्शन। Ather देश में काफी बढ़िया व स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रहा है जिनमे कमाल के फीचर व परफॉरमेंस देखने को मिलती है। अब कंपनी के पास एक किफायती ई-स्कूटर का भी ऑप्शन है जो अब आप अपने नज़दीकी शोरूम या ऑनलाइन कंपनी की साइट से खरीद सकते हैं। Ather के नए 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में 90 किलोमीटर की रियल टाइम रेंज मिली व बढ़िया टॉप स्पीड। आइये जानते हैं Ather के तीनो स्कूटर के बारे में।
Ather 450S की पावर, रेंज व फीचर
Ather 450S में आपको मिलती है 2.9kWh की लिथियम-आयन बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालती है 90 किलोमीटर की बढ़िया रेंज साथ ही इसमें एक पावरफुल मोटर का ऑप्शन मिलता है जो इसे 5.4kW की पावर व 22 NM का टार्क देता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी शानदार व फ़ास्ट है जिसकी अक्सेलरेशन भी काफी कमाल की दी है। 450S में आपको एक बढ़िया चार्जर दिया जाता है जो स्कूटर को केवल 6 घंटों में जीरो से 80% चार्ज करने में सक्षम है। ये चार्जर 10 मिनट में आपको 15 किलोमीटर चलने जितनी रेंज दे देता है जो आपकी इमरजेंसी में साथ देगा।
इस ई-स्कूटर में आपको कुछ कमाल के आधुनिक फीचर मिलते हैं जैसे की रिवर्स फीचर, अन्तर सिटी ट्रिप प्लानर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, फॉल सेफ फीचर व और भी काफी सारे आधुनिक फीचर। इसमें आपको 7-इंच की LCD स्क्रीन देखने को मिलेगी जिसमे आप ब्लूटूथ, eSIM, नेविगेशन, जीपीएस, म्यूजिक प्लेयर व काफी और भी चीज़े। Ather 450S में आपको एलाय व्हील व डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं जो इसे एक बढ़िया ऑप्शन बनाते हैं।
Ather 450X का नया मॉडल
Ather 450X कंपनी का सबसे प्रीमियम व महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे 3.7kW की बैटरी मिलती है। लेकिन अब कंपनी ने इसका एक और नया किफायती मॉडल लांच कर दिया है जिसमे अब 2.9kW बैटरी ऑप्शन मिलेगा। इस मॉडल में आपको सभी फीचर मिल जाएंगे जो टॉप मॉडल में आते हैं केवल इसमें रेंज 90 किलोमीटर होगी। इस 450X में आते हैं ट्विन-डिस्क ब्रेक, रियर मोनोसॉक्स, ऑटो होल्ड, रिवर्स पार्क असिस्ट, ब्लूटूथ, नेविगेशन, TFT डिस्प्ले व और भी काफी सारे फीचर। इस नए 450X के मॉडल की कीमत रखी गई है ₹1,37,999 रुपए एक्स-शोरूम।
Ather 450S की कीमत
Ather के ये दोनों नए स्कूटर काफी बढ़िया साबित होंगे लेकिन 450S की कीमत कंपनी ने किफायती नहीं रखी है। ये स्कूटर अभी भी प्रीमियम रेंज में ही माना गया है। 450S स्कूटर के भी दो वैरिएंट आते हैं एक कोर व दूसरा प्रो। बेस मॉडल कोर की कीमत शुरू होती है ₹1.30 लाख रुपए व इसके टॉप मॉडल यानि प्रो की कीमत शुरू होगी 1.43 लाख रुपए एक्स-शोरूम से जिसमे आपको एक्सटेंडेड वारंटी व कुछ स्मार्ट कनेक्ट फीचर मिल जाते हैं।
ये भी देखिए: टोयोटा लांच करेगा 1200km रेंज वाली गाडी जिसमे होगी सॉलिड-स्टेट बैटरी