Triumph Speed 400
Triumph मोटरसाइकिल ने अपनी नई मोटरसाइकिल , Speed 400 को भारत में किफायती दाम पर लांच कर पूरा मार्किट ही हिला दिया है। यह मोटरसाइकिल neo-retro रोडस्टर लुक में आएगी। इस मोटरसाइकिल में मॉडर्न डिज़ाइन एलिमेंटस के साथ साथ हाई-एन्ड पर्फोमन्स भी दी जाएगी। और यह सब होगा एक बहुत ही किफायती दाम में।
दमदार परफॉरमेंस
Speed 400 मोटरसाइकिल में कंपनी ने एक 398.15 cc का लिक्विड कूल सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है। यह इंजन 40 ps की पावर और 37.5 nm का टार्क पैदा करता है। यह इंजन एक सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसमे अस्सिट क्लच का फीचर भी दिया है जिस कारण यह मोटरसाइकिल लीनियर पावर और आराम दायक राइड देती है।
शानदार फीचर्स और किफायती कीमत
यह Triumph की मोटरसाइकिल एक फीचर्स से भरी हुई मोटरसाइकिल है। इसमें मॉडर्न और एडवांस फीचर्स की भरमार है। इस मोटरसाइकिल में ट्रैक्शन control, राइड बाए वायर थ्रोटल, ड्यूल एबीएस चैनल सिस्टम, आतीयदि जैसे फीचर्स दिए गए है। यह मोटरसाइकिल मुश्किल से मुश्किल परिस्तिथि मे भी कम्फर्टेबले और कंट्रोल राइड देने की क्षमता रखती है। अगर स्टाइल और डिज़ाइन की बात करि जाये तो यह गाडी एक बहुत ही आकर्षित मोटरसाइकिल है। और यह मोटरसाइकिल तीन बहुत ही सुन्दर रंगो में आती है : कार्निवाल रेड विथ फैंटम ब्लैक, कास्पियन ब्लू विथ स्टॉर्म ग्रे और फैंटम ब्लैक विथ स्टॉर्म ग्रे। इस मोटरसाइकिल की शुरवाती कीमत 2.23 लाख रुपए से शुरू होती है। इस कीमत पर यह मोटरसाइकिल एक किफायती और दमदार पैकेज के रूप में सामने आती है।