अभी हालही में ही हुंडई ने अपनी नई गाडी Exter को लांच किया था जिसमे पेट्रोल व CNG दो प्रकार के ऑप्शन मिलते है। कोरियाई कंपनी ने इस गाडी को i10 व Aura के प्लेटफार्म पर बनाया है जिसमे 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। अब हुंडई अगले साल यानी 2024 में इस गाडी का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लाने की तयारी कर रही है। Hyundai Exter का सीधा मुकाबला है टाटा की Punch से और टाटा मोटर भी अगले साल अपनी Punch का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लाने की तयारी में है। अब Punch EV को मुकाबला देने के लिए हुंडई अपनी Exter को इलेक्ट्रिक वैरिएंट में लांच करेगा।
Hyundai Exter EV होगी ₹10 लाख की कीमत पर लांच
आने वाली हुंडई Exter इलेक्ट्रिक कंपनी की पहली किफायती इलेक्ट्रिक गाडी होगी जिसकी कीमत ₹10 लाख से शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हुंडई ने इस गाडी को अभी कुछ समय पहला ही लांच किया था और इतना जल्दी इन्होने इसके 7000 यूनाइट बेच भी दिए। लोगों ने इस नई गाडी को काफी पसंद किया इसके डिज़ाइन, फीचर व पावर की वजा से। ये कार Punch को बढ़िया टक्कर दे रही है और काफी सारे लोगों ने Punch को छोड़ कर Exter को खरीदा।
अभी हालही में ही हुंडई Exter के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था जिसमे ICE के मुकाबले अलग टायर व इंटीरियर फीचर देखने को मिले। इस गाडी में कंपनी काफी चीज़े अलग रखने वाली है व ये कोरियाई कंपनी की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक गाडी के रूप में लांच होगी। अभी हुंडई की भारत में केवल दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं Kona EV व Ioniq 5 EV। लेकिन ये दोनों गाड़ियां काफी महंगी हैं आने वाली Exter EV के मुकाबले। ये गाडी सीधा भारत में ही लांच होने की उम्मीद है क्यूंकि अभी ग्लोबल मार्किट में Exter लांच नहीं हुई है।
Exter EV का होगा Punch EV से मुकाबला
टाटा ने भी अपनी Punch EV की त्यारियां काफी जोर शोर से की हुई हैं और Punch EV भी काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। हुंडई अपनी Exter EV को एक बढ़िया किफायती कीमत और 400 किलोमीटर की रेंज के साथ मार्किट में उतारेगा। इस गाडी में सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर जैसे की बड़ा इंफोटेनमेंट, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, सनरूफ, आटोमेटिक गियर व और भी बढ़िया फीचर मिलने वाले हैं। आपको क्या लगता है हुंडई की Exter EV लोग ज्यादा पसंद करेंगे या टाटा मोटर की Punch EV को? दोनों ही गाड़ियां अगले साल की शुरुवात में लांच होंगी जिनमे काफी कड़ी टक्कर होने वाली है।
ये भी देखिए: टाटा मोटर 2024 की शुरुवात में कर देगा ये 4 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच