भारत की 5 सबसे सेफ electric cars जिनको मिली बढ़िया रेटिंग

भारत की 5 सबसे सेफ electric cars

जब electric cars की बात आती है तो, उनकी परफॉरमेंस और रेंज के अल्वा उनसे मिलने वाली सेफ्टी भी सभी ग्राहकों के लिए एक चिंता का विषय होती है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स दुनिया के लिए अभी नई है, इनमे आने वाली टेक्नोलॉजी, इनका डिज़ाइन और मैन्युफैक्चरिंग के तरीके सब नए है, ऐसे में सभी EV ग्राहकों को अपनी और अपने साथ सफर कर रहे बाकि यात्रियों की चिंता सताती रहती है। आज के समय में सभी electric car एक कड़े सेफ्टी परिक्षण से होक गुज़रती है। इस कड़े परीक्षण में पता लगता है की इलेक्ट्रिक गाडी कितनी सुरक्षति है। आइये जानते है की कोनसी ही भारत की 5 सबसे ज्यादा सेफ electric cars।

1. Tata Tigor EV

18
Tata Tigor EV

Tata कंपनी के तरफ से आने वाली Tigor EV, इनकी सफल सेडान की ही एक इलेक्ट्रिक वर्शन है। टाटा मोटर्स को अपनी इस electric car में 4 स्टार क्रैश रेटिंग मिली है। यह पहेली EV थी जिसको की Global NCAP के टेस्ट किया गया था। इस गाडी में आपको एयर बैग्स, ओवरस्पीड वार्निंग सिस्टम, ABS जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक गाडी में आपको XE, XT, XZ plus और XZ plus LUX जैसे कुल चार वैरिएंट्स देखने को मिलते है।

2. Kia EV6

19
Kia EV6

Kia EV6 में आपको Kia के तरफ से आने वाली डेडिकेटेड सुरक्षा मिल जाती है। इस शानदार electric car ने, यूरो NCAP crash टेस्ट में 5 स्टार की शानदार रेटिंग पाई है। इस गाडी में आपको 8 एयर बैग्स, आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रैकिंग (AEB) और लेन असिस्ट सिस्टम जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस गाडी को कंपनी ने 60.95 लाख रुपए की कीमत पर लॉच कर दिया है। इस गाडी में हाल फ़िलहाल आपको दो वैरिएंट देखने को मिल जाते है: GT लाइन और GT लाइन AWD।

3. BYD Atto 3

20
BYD Atto 3

BYD atto 3 ने euro NCAP crash टेस्ट में 5 स्टार की शानदार सेफ्टी रेटिंग पाई है। इस कार ने एडल्ट यात्री के सेफ्टी में 91% का अच्छा स्कोर किया है। इसके अल्वा छोटे बच्चो की प्रोटेक्शन में इस गाडी ने 89% और सेफ्टी असिस्ट में 74% स्कोर किया है। इस गाडी में आपको फॉरवर्ड collision वार्निंग सिस्टम, आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रैकिंग जैसे कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस गाडी को कंपनी ने 3.99 लाख में लांच कर दिया था।

4. Hyundai Ioniq 5

21
Hyundai Ioniq 5

हुंडई कंपनी की आने वाली Ioniq 5 electric carने भी Euro NCAP में पांच स्टार की एक शानदार रेटिंग हासिल करी है। इस गाडी ने एडल्ट यात्री की सुरक्षा में 88% का स्कोर कमाया है। इसके अल्वा चाइल्ड प्रोटेक्शन में भी इस इलेक्ट्रिक कार ने 86 % का स्कोर किया है। इस गाडी में आपको फॉरवर्ड collision अवोइडेन्स असिस्ट, हाईवे ड्राइव अस्सिट जैसे कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। कंपनी ने इस गाडी की कीमत 45.95 लाख रुपए राखी है।

5. BMW i4

22
BMW i4

BMW i4 में आपको bmw का सेफ्टी सत्तर दिखाया गया है। इस गाडी ने अपने हाई स्टैंडर्ड्स के कारण 4 स्टार की यूरो NCAP रेटिंग पा ली है। इस गाडी में आपको एडवांस सेफ्टी सिस्टम देखने को मिल जाता है, जहा आपको इसमें ऑटोनॉमस एमेर्जेंय ब्रैकिंग, जंक्शन असिस्ट जैसे कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक कार.की कीमत 73.90 लाख रुपए से शुरू होक 77.50 लाख रुपए तक जाती है।

Leave a Comment