टोयोटा Fortuner GR sport
Toyota ने अभी हाल फ़िलहाल ही अपनी नई 2023 Fortuner GR sport को थाई मार्किट में शोकेस किया है। टोयोटा के तरफ से आने वाली नई जनरेशन फोर्टनेर को अभी आने में समय है, ऐसे में टोयोटा ने अपनी GR sport की मदद से मार्किट का पूरा ध्यान अपनी ओर कर लिया है। इस नए वैरिएंट में आपको अब नया और बेहतर डीजल पॉवरट्रेन देखने को मिलता है वो भी स्पोर्टी फीचर्स के साथ।
दमदार पॉवरट्रेन
2023 टोयोटा fortuner GR sport में कंपनी ने 2.8 लीटर का चार सिलिंडर टर्बो चार्ज डीजल इंजन दिया है। भले ही इस गाडी में इंजन कम cc का है, पर टोयोटा ने इस इंजन को ट्यून कर दिया है। इसलिए यह इंजन अब 224 PS को 3,400 rpm पर पैदा कर पता है। वही टॉर्क की बात करी जाये तो यह गाडी 550 Nm का टार्क 1,600 से 2,800 rpm के बिच पैदा कर पता है। इंजन में ऐसे बदलाव के कारण fortuner GR sport आराम से किसी भी टेर्रिन में चलाई जा सकती है।
एक्सटेरियर में बदलाव
Fortuner GR Sport का एक्सटेरियर बाकि Fortuner के वैरिएंट से काफी ज्यादा अलग दिखता है। इस गाडी में आपको स्पोर्टियर एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको 20 Inch के एलाय व्हील्स देखने को मिल जाते है जो इस गाडी को एक पावरफुल लुक्स देते है। इसके अल्वा इस गाडी में आपको काले रंग की रूफ का भी विकल्प मिल जाता है, जो की इस गाडी को ड्यूल टोन लुक्स देता है। टोयोटा ने अपनी इस गाडी को तीन बहुत ही ज्यादा आकर्षित रंगो में निकला है : इमोशनल रेड, पलटिमूम वाइट, वाइट पर्ल और ऐटिटूड ब्लैक माइका।
लक्ज़री इंटीरियर
टोयोटा की Fortuner GR sport में आपको कई सारे आरामदायक और मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस गाडी में आपको एक बहुत बड़ा स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस गाड़ी में कंपनी ने एक 9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया हुआ है , यह सिस्टम एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ आता है। इसके अल्वा इसमें आपको सुरक्षा के लिए 7 एयर बैग्स भी देखने को मिल जाते है। इस गाडी में LED हेडलाइट्स, विरलेस स्मार्टफोन चार्जर, पावर लिफ्टग्टे, जैसे कई सारे अन्य मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।