Contents
5 नई SUV जो होगी सितम्बर में लांच
भारत में इस समय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में SUV सेगमेंट सबसे ज्यादा लोकप्रिय सेगमेंट है। अगर अभी 2023 की बात करी जाये तो भारत में सेडान या हैच बैक से काई ज्यादा सेल्स SUVs ला रही है, फिर चाहे वो फुल साइज SUV हो या कॉम्पैक्ट SUV हो। SUV के इसी बढ़ते ट्रेंड को देख अब सभी ऑटोमोटिव कम्पनिया अपना ध्यान SUV मॉडल्स के तरफ एकतृरत कर रही है। इसकी के चलते अब सितम्बर 2023 में आपको कई सारी नई SUV के लांच देखने को मिलेंगे। आईये जानते है की कौन से SUVs होंगी सितम्बर 2023 में लांच।
1. Tata Nexon फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स अब तैयार है उनकी नई टाटा nexon फेसलिफ्ट को भारत में लांच करने के लिए। यह SUV की डिज़ाइन को Curvv कांसेप्ट से इंस्पिरेशन लेके बनाया गया है। इनके इंटीरियर में आपको पुरानी Nexon के मुकाबले कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। इस SUV में कंपनी ने एक 1.2 लीटर का टर्बो DI पेट्रोल इंजन का उपयोग किया है। यह इंजन 125 PS की पावर आसानी से पैदा कर पता है। इसके ट्रांसमिशन में आपको दो विकल्प देखने को मिलते है : मैन्युअल और DCT ट्रांसमिशन।
2. Honda Elevate
हौंडा अब जल्द ही अपनी नई हौंडा Elevate को भारतीय मार्किट में लांच करेगी। यह SUV उसी प्लेटफार्म पर आधारित है जिसपे की पांचवी जनरेशन सिटी बानी है। यह एक 5 सीटर SUV होगी जो की एक 1.5L NA VTEC पेट्रोल इंजन के साथ आएगी । इस गाडी में कंपनी ने दो प्रकार के ट्रांसमिशन दिए है : सिक्स स्पीड MT या CVT ट्रांसमिशन। यह गाडी अपने साथ एक बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस का वादा करती है।
3. Citroen C3 Aircross
Citroen कंपनी भी अब जल्द ही सितम्बर के महीने में अपनी नई SUV C3 aircross को भारतीय मार्किट में लांच करेगी। इस गाडी में आपको पांच सीटर और साथ सीटर के सीटिंग विकल्प दिए जायेंगे। सिट्रोएन कंपनी ने अपनी इस SUV के 90% चीज़ो का स्थानीय स्तर पर निर्माण कराके इस C3 aircross की कीमत को बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कर दिया है। इस गाडी में आपको 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 110 PS की पावर पैदा करता है। इसके अल्वा इस इंजन के साथ आपको एक सिक्स स्पीड MT ट्रांसमिशन भी देखने को मिलता है।
4. महिंद्रा Bolero Neo+
महिंद्रा के तरफ से आने वाली यह नई SUV, स्कार्पियो क्लासिक से लाइनअप में निचे होगी। महिंद्रा बोलेरो Neo+ के लांच के लिए सभी कार एंथोसिएस्ट बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। ऐसा माना जा रहा है की यह SUV मल्टीप्ल सीटिंग विकल्प के साथ आएगी। इस गाडी में आपको 2.2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलता है, जो की 120 PS की पावर पैदा करता है।
5. टोयोटा कॉम्पैक्ट SUV
टोयोटा भी अब तैयार है इस साल सितम्बर के महीने में अपनी नई SUV को लांच करने के लिए। टोयोटा की यह नई गाडी मारुती सुजुकी Eronx का ही रेबाज वर्शन होगा। सूत्रों के अनुसार टोयोटा ने इस गाडी के एक्सटेरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव भी किया है, जो की इसको Eronx से अलग बनती है। ऐसा माना जा रहा है की इस गाडी में या तो 1.2 लीटर का K सीरीज तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन या 1.0 लीटर का तीन पॉट टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जायेगा।