Tata Punch iCNG हुई ₹7.10 लाख की कीमत पर लांच
strangerbio.com
टाटा मोटर्स हमेशा से ही भारतीय CNG रेवोलुशन में सबसे आगे खाड़ी रही है।
जहा इन्होने अपनी गाड़ियों को इको फ्रेंडली और सस्टेनेबल बनने के लिए उन्हें CNG के विकल्प में भी उतरा है।
टाटा कंपनी अब अपनी punch iCNG को लाके अपनी सस्टेनेबल और किफायती ट्रांसपोर्टेशन विकल्प के वादे को पूरा करेगी।
इस कॉम्पैक्ट SUV को पावर देने के लिए कंपनी ने 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला इंजन उपयोग में लिया है।
यह इंजन 73.4hp की पावर और 103 Nm का टार्क CNG मोड में पैदा कर देता है।
इस इंजन के साथ कंपनी ने इस गाडी में एक 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी दिया हुआ है।
अगर इस गाडी के माइलेज की बात करी जाये तो वह 26.49 km/kg है।