जुलाई 2023 में बिकने वाले सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर! Sales Report

जुलाई 2023 की इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट

इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री खास कर की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर इंडस्ट्री ने भारत में जुलाई 2023 के महीने में एक नोटेवार्थी टर्नअराउंड देखा है। जहा FAME 2 सब्सिडी में गिरावट आने से सभी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की sales बहुत ही तेज़्ज़ी से गिरती हुई दिख रही है। इस बढ़ती प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए सभी मनुफक्चरर्स ने अपने अपने कुछ डिस्काउंट ऑफर को इंट्रोडस कराया और मार्किट में कुछ नई स्ट्रेटेजीज का इस्तेमाल किया , ताकि वो ग्राहकों को अपनी और कीच सके। ऐसा करके इन्होने धीरे धीरे कर रिकवरी शुरू करि है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल

इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola इलेक्ट्रिक, मार्किट लीडर है और इस कंपनी ने जुलाई के महीने में भी अपना दबदबा बनाये रखा जहा इन्होने 19,237 इलेक्ट्रिक स्कूटर जुलाई 2023 के महीने में बेचीं है। ऐसा करके इन्होने एक रिमार्केबल 35 % मार्किट शेयर को अपने नाम किया है। कम्पनु अपना पोर्टफोलियो को और भी ज्यादा बड़ा कर रही है इसके लिए यह कंपनी अब अपनी नई Ola S1 एयर को मार्किट में लांच करेगी। TVS मोटर्स और अथेर एनर्जी ने भी उनकी पास्ट की पोजीशन को मेन्टेन किया है, जहा वो दूरसे और तीसरे स्थान पर आती है। TVS ने 10,330 इलेक्ट्रिक स्कूटर और Ather ने 6,607 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे है। ऐसा करके TVS ने 19% का मार्किट शेयर और अथेर ने 12% का मार्किट शेयर अपने नाम किया है।

बजाज ऑटो भी इस बार 4th पोजीशन पे आया है, जहा उन्होंने अपनी 4,086 यूनिट्स बेच के मार्किट का कुल 8% शेयर अपने नाम किया है। इसके अल्वा एम्पेयर इलेक्ट्रिक भी इस रेस में 5th पोजीशन पर आई है, जहा इनके पास मार्किट का 7% शेयर है, जिसके लिए इन्होने जुलाई के महीने में कुल 3,571 यूनिट्स बेचीं है। वही अगर बात हीरो मोटोकॉर्प की करि जाये तो इन्होने भी एक अछि परफॉरमेंस देते हुए, 112% का मंथ ऑन मंथ ग्रोथ दिखाया है।

S.noई-स्कूटर कंपनीजूनजुलाई
1.OLA ELECTRIC 17,62319,237
2.TVS IQUBE7,85710,330
3.ATHER ENERGY4,5976,607
4.BAJAJ CHETAK 3,0024,086
5.AMPERE ELECTRIC3,0423,571
6.OKINAWA AUTOTECH 2,6192,263
7.Hero VIDA465987
8.OKAYA EV 425784
9.HERO ELECTRIC 1,136778
10.BGAUSS AUTO 190657

इलेक्ट्रिक बाइक सेल

Ultraviolette Automotive
Ultraviolette Automotive

जहा इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में एक पॉजिटिव ट्रेंड देखने को मिला है, वही दूसरी और इलेक्ट्रिक बाइक्स के ट्रेंड में एक नेगेटिव फॉल देखने को मिला है। जहा बड़ी बड़ी इलेक्ट्रिक बाइक मनुफक्चरर्स जैसे रिवोल्ट मोटर्स, utraviolette ऑटोमोटिव, और अन्य मनुफक्चरर्स सभी को जुलाई महीने की sales में एक बड़ी गिरावट देखने को मिली है। Revolt motors ने इस महीने जुलाई में 32% की sales में गिरावट देखने को मिली है। जहा उन्होंने मात्र 484 इलेक्ट्रिक बाइक ही सेल करि। इसके अलावा Ultraviolette Automotive और Tork motors ने जैसे तैसे करके 34 और 66 यूनिट्स की sales करके मॉडेस्ट ग्रोथ दिखाई है।

Leave a Comment