भारत में आज के समय में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना काफी पसंद कर रहे हैं, इनके बढ़िया परफॉरमेंस, रेंज व फीचर्स के कारण। इसके चलते अब ई-स्कूटर की डिमांड बढ़ गई और सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़ कर एक नए ई-स्कूटर निकाल रही हैं। Vida V1 देश का एक काफी मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसपर अब ₹25,000 रुपए का डिस्कोउंट चल रहा है। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में व इसपर चल रहे ऑफर के बारे में।
मिलती है दमदार मोटर
इस नए Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक दमदार 6000w की मोटर मिलती है व साथ में 3.94 kWh की बैटरी। इस मोटर व बटेर की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 150 किलोमीटर की रेंज। केवल इतना ही नहीं इसमें आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो स्कूटर को पांच घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। कंपनी इसकी बैटरी पर 3 साल व 30000 किलोमीटर तक की वार्रन्टी भी देती है।
आते हैं सभी आधुनिक फीचर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले सभी फीचर देखने को मिल जाते हैं। Vida V1 में आती है एक बढ़िया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED लाइट, ब्लूटूथ, कीलेस एंट्री व पूस्क बटन स्टार्ट जैसे सभी फीचर। साथ में इसमें आपको एक आधुनिक फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो आपके स्कूटर को जल्दी चार्ज करने में सक्षम है।
मिल रही है ₹25,000 रुपए की छूट
इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों पर मिल रही सब्सिडी में कटौती के बाद सभी स्कूटर महंगे हो गए थे। अब हीरो में अपने Vida V1 पर ₹25,000 रुपए का डिस्काउंट दे दिया है जिसके बाद अब इसकी कीमत हो गई है ₹1.03 लाख रुपए एक्स-शोरूम। पहला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आता था ₹1.28 लाख रुपए में। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹12,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹3,804 रुपए की EMI देनी होगी हर महीने। बड़ी खबर: नई Skoda Kodiaq की आ गई पूरी डिटेल व इमेज