Ola s1 air की रोअरिंग सक्सेस पहले दिन ही बेचीं 3,000 यूनिट्स
strangerbio.com
Ola इलेक्ट्रिक एक इंडियन इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी है, इन्होने अपनी Ola की S1 air इलेक्ट्रिक को मार्किट में लॉन्च कर एक नई वेव मार्किट में पैदा कर दी है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अपने फर्स्ट डे ऑफ़ परचेस विंडो के खुलते ही एक ही दिन में 3,000 यूनिट्स की सेल्स करि है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की इतनी बड़ी सेल्स के पीछे सिर्फ ओला ब्रांड का नाम ही नहीं परन्तु इस स्कूटर में मिलने वाली क्वॉलिट्स भी है।
Ola S1 एयर एक आधुनिक और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 आकर्षित रंगो के ऑप्शनस के साथ देखने को मिलती है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3 kwh का बैटरी पैक दिया हुआ है। यह बैटरी पैक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 125 km की शानदार रेंज देने में मदद करता है।
इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने एक 2.7 kw हब मोटर का भी प्रयोग किया है।