Contents
Honda और Citroen की दो नई गाड़िया
इंडियन मिड साइज SUV सेगमेंट, भारत के ऑटोमोटिव मार्किट का सबसे ज्यादा कॉम्पिटिटिव सेगमेंट है। इस सेगमेंट के अंदर कई बड़ी कम्पनिया अपने पॉपलुआर और बेहेतरीन मॉडल्स के साथ कम्पटीशन में उतरती है । हलाकि अभी दो नए कन्टेंडर आये है, इस मिड साइज SUV के सेगमेंट को हिलने के लिए। यह दोनों ही कन्टेंडर आने वाले कुछ महीनो में अपनी-अपनी नई SUV को लांच कर मार्किट में एक नई वेव लाएंगे। दोनों ही कंपनियों सी आने वाली दोनों ही SUV में आपको यूनिक स्टाइल, इनोवेशन और परफॉरमेंस का शानदार ब्लेंड देखने को मिलेगा।
Honda Elevate
Honda जो की एक जापानीज कंपनी है, यह जानी जाती है इनकी शानदार बिल्ड क्वालिटी और मॉडर्न जापानीज टेक्नोलॉजी के लिए। Honda अब आने वाले कुछ महीनो में अपनी नई SUV “Honda elevate ” को भारत में लॉच करेगी। इस SUV में आपको शार्प हेडलाइट्स, बड़ी और बोल्ड ग्रिल्स, और स्लोपिंग रूफलाइन जैसे कई अन्य स्टाइलिंग एलिमेंट देखने को मिलते है। इसके अल्वा इसमें आपको इंटीरियर में स्पेसियस केबिन, 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और विरलेस चार्जिंग पोड जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
Citroen C3 aircross
Citroen जो की एक फ्रेंच ऑटोमोटिव कंपनी है। यह कंपनी जानी जाती है उनके फीचरफुल और परफॉरमेंस कार्स के लिए। अभी इस कंपनी ने भारत में अपनी नई Citroen c3 ऐरक्रॉस को लांच करने का सोचा है। ऐसा करके यह कंपनी भारत में भी अपना मार्किट शेयर बढ़ाने का सोच रही है, जो की पहले से अभी मौजूदा इंडस्ट्री के प्लेयर्स के पास है। इस गाडी में आपको स्पेसियस इंटीरियर देखने को मिलता है वो भी थ्री रौ सीटिंग के साथ। इसके अल्वा इसमें आपको टेल गेट और रेवेरसिंग कैमरा भी देखने को मिलता है। C3 aircross में आपको दमदार पावर और अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी वाला इंजन देखने को मिलता है।
सुप्रीमसी के लिए जंग
अपने यूनिक स्टाइल, इनोवेशन और परफॉरमेंस के ब्लेंड के साथ Honda की elevate और citroen की C3 aircross दोनों ही तैयार है मिड साइज SUV सेगमेंट को पूरी तरह से हिलने के लिए। यह देखना बहुत ज्यादा रोमांचकारी होगा की इन दोनों ही कंटेंडर्स का फेस ऑफ कैसा होगा। और कैसे यह दोनों ही कम्पनिया अभी के मुजूदा बड़े प्लेयर्स को हर के अपना मार्किट बनाएगी। चाहे वो हौंडा हो या सिट्रोएन दोनों ही कंपनी अपनी अपनी सुप्रीमसी दिखने को तैयार है। ताकि वो यह बैटल ऑफ़ सुप्रेमानस्य को जित जेक।