Contents
नई 5 कॉम्पैक्ट SUV
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट भारत के सबसे ज्यादा बड़ा और पॉपुलर ऑटोमोटिव सेगमेंट है। सभी औटोमकेर्स लगातार कोशिश करते है की वो भारत में, इस सेगमेंट के अंदर कुछ नाये और रेफ्रेशेड मॉडल्स को इंट्रोडस करे, ताकि वोह सभी बुएरस की डिमांड को पूरा कर सके। आने वाले कुछ महीनो में, सभी बड़े और लीडिंग ब्रांड्स अपनी नई कॉम्पैक्ट suv को भारत में लांच करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जायेंगे। यह आने वाली नई कॉम्पैक्ट SUVs अपने साथ कई नई और एक्ससिटिंग फीचर्स लेके आएंगी।
1. Tata punch CNG
टाटा मोटर्स अब पूरी तरह से तैयार है अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर और सक्सेस्फुल कॉम्पैक्ट SUV, Tata punch को एक CNG वैरिएंट देने के लिए। टाटा कंपनी की यह Punch CNG आपको जल्द ही अगस्त 2023 के शुरवाती महीनो में लांच होती देखेगी। Tata punch CNG को ग्लोबली इस साल के ऑटो एक्सपो में unveil किया गया था। यह सुव एक ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जहा इसमें आपको 2 CNG के टैंक देखने को मिलते है। इस गाडी की पीक पावर 73.5 PS की है जो की इसे इसके 1.2 लीटर के NA पेट्रोल इंजन से मिलती है।
2. Tata nexon फेसलिफ्ट
Tata नेक्सॉन, टाटा की एक और पॉपुलर और कॉम्पैक्ट SUV है जिसको की, यह कंपनी भारत में इस गाडी के फेसलिफ्ट वैरिएंट को लांच करेगी। टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट का डिज़ाइन और स्टाइल, टाटा की नई आने वाली Curvv कांसेप्ट कार से इंस्पायर्ड होगी। इस गाडी में आपको एक 1.2 लीटर का DI टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन इस गाडी को बेहतरीन परफॉरमेंस देगा।
3. Kia सॉनेट फेसलिफ्ट
Kia कंपनी एक साउथ कोरियाई कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी स्टाइलिश डिज़ाइन और फीचर लोडेड कार्स के लिए जानी जाती है। इन्होने भारत में अपनी kia sonet लांच करि थी, जिसे की भारत में बहुत सारा प्यार और अच्छा रिस्पांस मिला। इसी के चलते यह कंपनी अब अपनी इस गाडी का फेस लिफ्ट निकलने वाली है। जिसमे की आपको अब और भी ज्यादा एडवांस फीचर्स और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिलेगा।
4. Toyota कॉम्पैक्ट SUV
Toyota कंपनी उनकी कार में मिलने वाली रिलायबिलिटी के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। इन्होने अभी maruti suzuki के साथ कलबोरते करके अपनी नई कॉम्पैक्ट suv को भारत में लेन का सोचा है। यह कॉम्पैक्ट SUV मारुती सुजुकी fronx का एक rebadged वर्शन होगी। ऐसा बोलै जा रहा है की इस suv में आपको एक 1.2 लीटर का एक K series पेट्रोल इंजन और एक 1.0 लीटर का थ्री सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। इसमें आपको आटोमेटिक और मैन्युअल दोनों ही ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।
5. Mahindra XUV 300 फेसलिफ्ट
Mahindra कंपनी एक भारतीय ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर कंपनी है। यह कंपनी अपने मॉडर्न डिज़ाइन एलिमेंट्स और गाड़ियों में मिलने वाली क्वालिटी के लिए जानी जाती है। यह कंपनी अभी आने वाले समय में अपनी नई Mahindra XUV300 का फेसलिफ्ट वैरिएंट लांच करने जा रही है। इस नई फेसलिफ्ट वैरिएंट में आपको और भी ज्यादा फीचर्स और पहले से भी ज्यादा पावर देखने को मिलेगी। इस गाडी में आपको अब दो इंजन ऑप्शनस देखने को मिलेंगे : पहले से आरहा 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन।