Contents
नई Land Cruiser Prado
जबसे मार्किट में यह ख़राब आई है की Toyota की Land cruiser prado 2nd अगस्त 2023 को अनवील की जाएगी, सभी ऑटोमोटिव एंथोसिएस्ट की एक्ससिटेमेंट अब एक नई हाइट्स पर पूछ चुकी है। टोयोटा की यह SUV, इसी कंपनी की land क्रूजर LC300 के ठीक निचे पोजीशन करि जाएगी। टोयोटा ने अपनी इस नई prado में कंटेम्पररी परफॉरमेंस और रेट्रो डिज़ाइन का ट्विस्ट देने का सोचा है।
मॉडर्न परफॉरमेंस
Toyota की land cruiser pardo में कंपनी ने पावर व् परफॉरमेंस में कोई भी कमी नहीं छोड़ी है। कंपनी ने इस शानदार SUV में एक 2.8 लीटर का ट्विन तुर्बोचार्जड डीजल इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 201 hp की पावर और 332 pound feet का तगड़ा टार्क पैदा करता है। यह इंजन एक सिक्स स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। Toyota की land क्रूसिएर पर्दो एक फोर व्हील ड्राइव व्हीकल है। यह suv 7,500 पाउंड्स तक का लोड टो करने की काबिलियत रखती है।
ऑफ रोड कपाबिलिट्स
2024 की Toyota Land Cruiser Prado को ऑफ रोड एडवेंचर्स के लिए ही डिज़ाइन किया गया है। इस गाडी में आपको उच्ची ग्राउंड क्लीयरेंस, अच्छा एप्रोच एंगल और डिपार्चर एंगल जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है जो की इस गाडी की ऑफ रोअडिंग कपाबिलिट्स को बड़ा देती है। इसके अल्वा इस गाडी में आपको रियर डिफरेंशियल लॉकिंग सिस्टम भी देखने को मिलता है। इस गाडी में अलग अलग प्रकार की ऑफ रोअडिंग के लिए अलग अलग ड्राइविंग मोड्स भी दिए हुए है।
लक्ज़री इंटीरियर और प्राइस
Toyota ने अपनी 2024 की land cruiser prado में बहुत ही बढ़िया और लुक्सुरियस इंटीरियर दिया है। यह इंटीरियर लक्ज़री के साथ साथ कम्फर्ट का भी पूरा ख्याल रखता है। इस में आपको प्रीमियम लेदर सीट, हीटिड स्टीयरिंग व्हील, बड़ी पनारोमिस सनरूफ और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलते है। इसके अल्वा इस SUV में Rear view कैमरा और पार्किंग सेंसर स्टैण्डर्ड आते है। अगर इस गाडी की प्राइस की बात करि जाये तो यह दमदार SUV यूनाइटेड स्टेट्स में $40,000 डॉलर एक्स शोरूम की आएगी। ऐसा माना जा रहा है की यह SUV 2024 की शुरवाती महीनो में मार्किट में लांच कर दी जाएगी।